1.1 पॄष्ठभूमि

हम ऑप्शन स्ट्रैटजी पर इस मॉड्यूल को शुरू करें, इसके पहले मैं आपको एक लेख दिखाना चाहता हूं जिसे मैंने 2 साल पहले पढ़ा था। इस लेख का शीर्षक है “वाय विनिंग इज एडीक्टिव” (Why winning is addictive) । इसे बी वेंकटेश ने लिखा है, जो हिंदू बिजनेस लाइन के लिए लगातार कॉलम लिखते हैं। 

उस लेख का हिंदी अनुवाद आपके लिए यहाँ पेश कर रहा हूं

“आप लॉटरी का टिकट आमतौर पर क्यों नहीं खरीदते क्योंकि आपको पता होता है कि इस खेल में जीतने की संभावना बहुत ही कम है। लेकिन एक बार अगर आप लॉटरी मे जीत गए तो इस बात की काफी संभावना है कि आप बार-बार लॉटरी का टिकट खरीदेंगे।

हम अपने निवेश के साथ भी ऐसा ही करते हैं। लेकिन हम ऐसा क्यों करते हैं? मानव जाति का स्वभाव है कि वह आने वाले समय की उम्मीदों पर जीवन जीता है। इसीलिए दोबारा लॉटरी जीतने की उम्मीद हम में ज्यादा ऊर्जा भरती है और जब वह उम्मीद पूरी होती है तो हमें और भी अच्छा लगता है।

न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में की गई रिसर्च हमें बताती है कि जीतने से ज्यादा मजा, हमें जीतने की उम्मीद में आता है। जब एक बार आप लॉटरी जीत लेते हैं तो वह अनुभव आपको उत्तेजित करता है और इस बात के लिए प्रेरित करता है कि आप लॉटरी के और टिकट खरीदें, भले ही आप इस बात से पूरी तरह से अवगत हैं कि दोबारा लॉटरी जीतने की संभावना काफी कम है।

ऐसा इसलिए होता है कि हम अपने दिमाग के रिफ्लेक्सिव (Reflexive) हिस्से का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और रिफ्लेक्टिव (Reflective) हिस्से का इस्तेमाल कम करते हैं। हमारे दिमाग का रिफ्लेक्टिव हिस्सा गणना करता है और चीजों का विश्लेषण करता है और सोचता है। जबकि दिमाग का रिफ्लेक्सिव हिस्सा हमें महसूस कराता है और सहज ज्ञान से ज्यादा काम करता है। जब आपको दोबारा लॉटरी टिकट खरीदने की इच्छा होती है तो आपकी दिमाग का रिफ्लेक्सिव हिस्सा आपको ऐसा करने को कह रहा होता है। आपके दिमाग का रिफ्लेक्टिव हिस्सा आपको यह बता सकता है कि दोबारा लॉटरी जीतने की संभावना काफी कम है।

अब इक्विटी ऑप्शन ट्रेडिंग पर नजर डालते हैं। आपको पता है कि कॉल और पुट को खरीदने में रिस्क है, आपका ऑप्शन वर्थलेस होकर एक्सपायर हो सकता है। लेकिन फिर भी, अगर आपने एक बार इस तरह के ऑप्शन से बड़ी कमाई की है तो आप उनको लगातार खरीदने का फैसला कर सकते हैं। इस तरह का निवेश हमारे दिमाग के रिफ्लेक्सिव हिस्से की उपज है। ऑप्शन की ट्रेडिंग में एक और महत्वपूर्ण चीज है, जो अपनी भूमिका अदा करती है। हमें पता है कि अगर ऑप्शन में अंडरलाइंग स्टॉक या इंडेक्स पर हमारी जो राय है वह गलत साबित हो जाए तो हम अपनी पूरी पूंजी गंवा सकते हैं।

यह जानकारी ही कि हम अपनी पूंजी गंवा सकते हैं और जीत की संभावना कम होने पर भी आप जीतने की उम्मीद ही हमारे जीतने की उत्तेजना को और बढ़ाती है लॉटरी खरीदने में और निवेश में यही अंतर है कि लॉटरी भाग्य का खेल है जबकि हमें लगता है कि निवेश के लिए हमें जानकारी और कुशलता की जरूरत पड़ती है।“

  • लेख की समाप्ति

मैंने इस मॉड्यूल की शुरुआत में ही इस लेख को क्यों डाला इसकी एक वजह है। मेरे अपने विचार भी इस लेख से मिलते-जुलते हैं। और यह लेख उन विचारों को वित्तीय व्यवहार के संदर्भ में पेश करता है। मैंने जितने भी ऑप्शन ट्रेडर से बात की है चाहे वो अनुभवी हों या एकदम नए सारे ट्रेडर एक बात मानते हैं कि ऑप्शन का ट्रेड एक “हिट या मिस” ट्रेड होता है। उनका मानना है कि ऑप्शन का ट्रेड शुरू करना एक तरह के मनोरंजन या आनंद की अनुभूति देता है। ज्यादातर ट्रेडर यह नहीं समझते कि आनंद की ये अनुभूति कितनी खतरनाक हो सकती है।

कई ट्रेडर लगातार महीनों तक इस उम्मीद पर ऑप्शन खरीदते रहते हैं कि उनका निवेश दोगुना हो जाएगा। इस तरह के विचार के साथ ऑप्शन की ट्रेडिंग करने से आपका P&L बड़े खतरे में पड़ सकता है। सच बात तो यह है कि अगर आपको ऑप्शन में ट्रेड करना है तो आपको इसे सही तरीके से करना चाहिए और एक सही नीति अपनानी चाहिए। नहीं तो जुआ खेलने की आदत की तरह कभी भी आप अपनी पूरी पूंजी को डुबा सकते हैं। आपका ऑप्शन ट्रेडिंग का करियर बहुत छोटा साबित हो सकता है।

ऑप्शन ट्रेड के बारे में जो यह कहावत है कि “लिमिटेड रिस्क और अनलिमिटेड प्रॉफिट पोटेंशियल (Limited risk & unlimited profit potential)” यानी रिस्क सिर्फ एक सीमा तक और मुनाफे की संभावना असीमित (यानी बिना किसी सीमा के), यह कहावत चुपचाप आपके पूरे P&L को खत्म कर सकती है। ऑप्शन के नए ट्रेडर कई बार धीरे-धीरे करके अपनी पूरी पूंजी डूबा देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ऑप्शन की ट्रेडिंग को बिना किसी स्ट्रैटजी या रणनीति के करना एक खतरनाक दिल बहलाने का खेल साबित हो सकता है।

ध्यान रखें कि मैं यहां पर आपको डराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं केवल सही माहौल बना रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि ऑप्शन थ्योरी के पिछले मॉड्यूल में आपको समझ में आ गया होगा कि बाजार की दूसरी चीजों के मुकाबले ऑप्शन थ्योरी काफी ज्यादा वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित है। इसीलिए इसको समझना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मेरी इस बात पर भरोसा कीजिए कि ऑप्शन ट्रेडिंग को समझने और इसमें बेहतर करने के लिए एक ही तरीका है कि आप अपने ऑप्शन ट्रेडिंग की रणनीति को सही तरीके से बनाएं जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिस यानी सिद्धांत और व्यवहार का सही मिश्रण हो।

इस मॉड्यूल में मैं आपको कुछ लोकप्रिय ऑप्शन स्ट्रैटजी के बारे में बताऊंगा और हमेशा की तरह यह कोशिश करूंगा कि आपको उपयोगी जानकारी दी जाए। और ज्यादा थ्योरी यानी सिद्धांत से आपको बोर ना किया जाए।

जहां तक मुझे पता है कि करीब 475 तरीके की ऑप्शन स्ट्रैटजी हैं जो लोगों को पता हैं। इसके अलावा करीब 100 स्ट्रैटजी ऐसी होंगी जो कुछ जानकारों (जैसे ब्रोकर, बैंकर या ट्रेडर) ने अपने लिए विकसित की हैं और सिर्फ उन्हें पता हैं। तो क्या आपको यह सारी स्ट्रैटजी पता होनी चाहिए?

एक शब्द में इस सवाल का जवाब है नहीं। 

1.2 – आपको क्या जानना चाहिए?

आपके लिए ऑप्शन की कुछ ही स्ट्रैटजी को जानना जरूरी है। लेकिन आपको उन्हें बहुत अच्छे से जानना चाहिए। एक बार आपने इन स्ट्रैटजी को सीख लिया तो आपको सिर्फ यह देखना है कि बाजार की मौजूदा हालत में कौन सी स्ट्रैटजी सही साबित होगी।

इस बात को ध्यान में रखते हुए अब हम कुछ स्ट्रैटजी के बारे में चर्चा करते हैं – 

bullish-strategies
बुलिश स्ट्रेटेजीज

  1. बुल्ल कॉल स्प्रेड
  2. बुल्ल पुट स्प्रेड
  3. कॉल रेश्यो बैक स्प्रेड
  4. बेयर कॉल लैडर
  5. कॉल बटरफ्लाई
  6. सिंथेटिक कॉल
  7. स्ट्रैप्स
bearish-strategies
बेयरिश स्प्रेड्स

  1. बेयर कॉल स्प्रेड
  2. बेयर पुट स्प्रेड
  3. बुल्ल पुट लैडर
  4. पुट रेश्यो बैक स्प्रेड
  5. स्ट्रिप
  6. सिंथेटिक पुट
neutral-strategies
न्यूट्रल स्ट्रेटेजीज

  1. लॉन्ग & शार्ट स्ट्रडल्स
  2. लॉन्ग & शार्ट स्ट्रांगलेस
  3. लॉन्ग & शार्ट आयरन कंडर
  4. लॉन्ग & शार्ट बटरफ्लाई
  5. बॉक्स

ऊपर बताई गई स्ट्रैटजी के अलावा जिन और चीजों पर मैं चर्चा करूंगा, वह हैं – 

  1. मैक्स पेन फॉर ऑप्शन राइटिंग – Max Pain for option writing (कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और प्रायोगिक उपयोग)
  2. डायनामिक डेल्टा हेजिंग पर आधारित वोलैटिलिटी आर्बिट्राज – Volatility Arbitrage employing Dynamic Delta hedging

मेरा इरादा यह है कि हर अध्याय में एक स्ट्रैटजी पर चर्चा की जाए जिससे आपको उस स्ट्रैटजी के बारे में सब कुछ समझ में आ जाए और किसी भी तरीके का संशय ना बचे। इसका मतलब है कि इस मॉड्यूल में करीब 16-20 अध्याय बनेंगे वैसे अध्याय छोटे ही रहेंगे। मैं हर स्ट्रैटजी की पृष्ठभूमि, उसके इस्तेमाल, पेऑफ, ब्रेक इवन और उसके इस्तेमाल के लिए एक्सपायरी के समय पर आधारित सही स्ट्राइक क्या हो इन सब पर चर्चा करूंगा। इसके अलावा मैं एक ऐसा एक्सेल डॉक्यूमेंट भी आपके साथ शेयर करूंगा जो तब आपके काम आएगा जब आप इस स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करना चाहेंगे।

यहां पर यह ध्यान रखिए कि मैं ये सारी स्ट्रैटजी निफ़्टी इंडेक्स के बारे में बना रहा हूं लेकिन आप चाहे तो इनका इस्तेमाल किसी भी शेयर के लिए कर सकते हैं।

आगे बढ़ने के पहले एक महत्वपूर्ण बातयाद रखिए कि इनमें से कोई भी स्ट्रैटजी पैसा बनाने का 100% निश्चित और सही फार्मूला नहीं है। आप जानते ही हैं कि बाजार में कुछ भी 100% निश्चित नहीं होता। हमारा मकसद ये है कि हम यहां पर कुछ महत्वपूर्ण और सीधी स्ट्रेटजी पर चर्चा करें और अगर आप इनका सही इस्तेमाल करें तो आप पैसे बना सकें।

जैसे कि मान लीजिए कि आपके पास एक अच्छी कार है, आप अगर उसको अच्छे से चलाएंगे तो आप इसका इस्तेमाल अपने और अपने परिवार के आरामदायक सफर के लिए कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसको ठीक से ना चलाएं तो यह कार आपके लिए खतरनाक हो सकती है और आपके आसपास लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

ठीक इसी तरीके से अगर आप इसका सही इस्तेमाल करें तो ये स्ट्रैटजी आपको पैसे कमा कर दे सकती है नहीं तो यह आपके पैसे को डुबा भी सकती है। मेरा काम यहां ये है कि मैं आपको स्ट्रैटजी के बारे में समझाउं (जैसे आपको कार चलाना सिखा रहा हूं)। मैं आपको वह स्थितियां भी बताऊंगा जिनमें इनका सबसे अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इस स्ट्रैटजी का आपके लिए काम करना आपके हाथ में है। यह इस पर निर्भर करेगा कि आप कितने अनुशासित तरीके से काम करते हैं और बाजार की आपको कितनी अच्छी समझ है। लेकिन मेरा मानना है कि समय के साथ और जैसे-जैसे आप स्ट्रैटजी का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे और बाजार को अच्छे से समझेंगे, आप इनके इस्तेमाल में बेहतर होते जाएंगे। 

तो अगले अध्याय से हम बुलिश स्ट्रैटजी पर काम शुरू करेंगे और सबसे पहले बुल कॉल स्प्रेड पर।





49 comments
  1. Chhattar Pal says:

    Sir aapki koi book ho to please suggest kro

  2. Rahul says:

    Ap jis tarike se samjate h bhout acha h ap koi book kyu ni publish karte h. Agar koi h to nam kya h us ka

  3. Ghanshyam Patidar says:

    Hello Varsity,We Want all Modules Video in Hindi language,please provide

  4. Ankush says:

    Sir hindi mein option strategy KBB tkk aayegi zerodha varsity mein

    • Kulsum Khan says:

      कुछ मॉड्यूल्स आलरेडी हिंदी में उपलब्ध हैं।

  5. OK says:

    How to download zerodha varsity\’s all hindi modules in pdf format

  6. Krishna says:

    I love it

  7. Rajender Kumar Dutt says:

    lesson Hindi me download karne ke liye kab uplabdh honge
    9899752775 WhatsApp

  8. Ganesh Khedkar says:

    Sir mai new customer hun.mujhe isme jyada pata nahi . Lekin isme option chain kaise kele.batana plz

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें.

  9. Swapnil Bhalekar says:

    Is there any videos available for options strategy ??

    • Kulsum Khan says:

      Currently, videos are available for Options Trading, please watch them here: https://zerodha.com/varsity/module/options-trading/

  10. Hemant kumar Pal says:

    Sir..
    Plz sare modules ka hindi me pdf download me kare aur plz youtube videos bhi hindi me kare sabhi modules ka plz …
    Thanks

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे हैं, जल्द ही उपलब्ध कराये जाएंगे।

  11. Mahesh Koli says:

    Respected Sir,
    Please provide demo Videos in hindi language with example.
    Thank You

  12. ARVIND says:

    Versity by zeroddha big opportunity for learning stock Market and Hindi version is awesome…
    Ab vo din dur nahi jab Indian treader ka nam hoga pure world me ……thanks alot zeroddha…

  13. Syed says:

    Please provide PDFs in Hindi as well.

  14. Niranjan says:

    Very important

  15. Ram says:

    Where is strtegy

  16. Bhanwar Lal Bayer says:

    Prevent to mistake and lose of money, for knowledge of the stretegy, this story is good.

  17. ABHA MISHRA says:

    thik hai ,seekhne ki puri koshish karongi

  18. Snehal Talati says:

    Hello,
    I have read your previous module where you have given 4 different trader 4 different option strategy. But In Infosys example he has cut his trade within 3 min after announcing quarterly result. My question is how can we know the latest result,corporate announce,decision,meeting to response immediately on our trade. Because most of the time information reach to us late due to lack of sources/late updating. What will you suggest to this track this information?

    • Kulsum Khan says:

      Hi Snehal, tracking markets constantly is the only solution, while we know it can be daunting but if you are a full-time trader you should keep looking at the sources and information online as much as possible.

    • Karthik Rangappa says:

      Corporate results of companies like Infy, TCS, RIL, SBIN, HDFC is relayed live on TV. So you just need to keep a track.

  19. Abhay says:

    Excel sheet kaise download karna hai madam

    • Kulsum Khan says:

      हमने शायद इसको आत्ताच नहीं किया है, हम चेक करेंगे।

  20. NARENDRA says:

    Please tell me where to access all the training material in English

  21. महेंद्र says:

    जब तक ये सभी सुविधाएं उपलब्ध हुई तब तक सारा केपिटल चला गया अब \”न नो मन तेल होगा न राधा नाचेगी \”

    • Kulsum Khan says:

      हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया शुरुआत में थोड़ी मात्रा में निवेश करें. 🙂

  22. sandeep says:

    pls provide pdf format for hindi version also

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे वह भी जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा।

  23. Jayesh says:

    Sir, at start you mentioned which strategies you are going to discussed in option strategy module, but missing long and short iron condor, long and short butterfly and iron butterfly strategies. Requesting to kindly include these strategies in the module. Thanks

    • Kulsum Khan says:

      The Iron condor is now avalaible in English, please check this here: https://zerodha.com/varsity/chapter/iron-condor/ we will have this translated in Hindi soon 🙂

  24. raju sable says:

    sir apka ye jo samjhane ka tarika hai wah kash bahut pahle mil gaya hota to jyada behatar hota ,but koi bat nahi abb samjh aa raha hai ki kya hai share market thank sir . bas ek bat yah puchna hai ki option selling /writing me stoploss kaise aur iske liye primium jo milta hai kya uske liye expiry date par hi milegi ya jab possition se exit huye ussi din ? ho sake to eply jarur kare sir kyonki ye bat mai zerodha wale se hi puch sakta hu ,

    • Kulsum Khan says:

      जब आप पोजीशन एग्जिट करेंगे तब हे मिलजाएगी ।

  25. Gulshan kumar Zerodha user says:

    Sir,
    ismeto kewal 13 module hi hai,
    Aap to kahe the ki मॉड्यूल में करीब 16-20 अध्याय बनेंगे. Or sare module kab uplode hoga.
    Please uploade All module

    • Kulsum Khan says:

      हम बाकि अधयायों पर काम कर रहे, वे जल्द ही उपलब्ध कराये जाएंगे।

  26. VINOD RAWAT says:

    इसके अलावा मैं एक ऐसा एक्सेल डॉक्यूमेंट भी आपसे साथ आपके साथ शेयर करूंगा जो तब आपके काम आएगा जब आप इस स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
    आपकी दिमाग का रिफ्लेक्सिव हिस्सा आपको ऐसा करने को कह रहा होता है।
    सर ऊपर वाले दोनों वाक्यों पर नज़र डालें और त्रुटि सुधार ने की कृपा करें।

    • Kulsum Khan says:

      सूचित करने के लिए धन्यवाद। हमने इसको सही करदिया है।

  27. Navneet kumar says:

    Sirr hindi modules ki pdf file kaise download hoggi??

    • Kulsum Khan says:

      हिंदी मॉडल्स फिलहाल PDF में उपलब्ध नहीं हैं, हम आपके सुझाव पर गौर करेंगे, धन्यवाद।

  28. Amar Nath Kumar says:

    Plz. Provide all modules in hindi . As yet only 6 modules are in hindi.

    • Kulsum Khan says:

      हम उन पर काम कर रहे हैं, बाकि के मॉडल्स भी जल्द ही उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *