4.1 इतिहास अपने को दोहराता हैसबसे बड़ी अवधारणा (Assumption)

जैसे कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि टेक्निकल एनालिसिस में सबसे जरूरी अवधारणा (Assumption) यह है कि इतिहास अपने आप को दोहराता है। टेक्निकल एनालिसिस इस अवधारणा को बार-बार इस्तेमाल करता है। यह सबसे महत्वपूर्ण अवधारणा है।

टेक्निकल एनालिसिस की इस अवधारणा को और गहराई से समझना जरूरी है क्योंकि कैंडलस्टिक के पैटर्न पूरी तरीके से इस अवधारणा आधार बनाते हैं।

मान लीजिए आज 7 जुलाई 2014 है और कुछ चीजें बाजार में हो रही है।

  1. घटना एक शेयर पिछले 4 दिनों से लगातार गिर रहे हैं ।
  2. घटना दो आज 7 जुलाई 2014 को पांचवा ट्रेडिंग सेशन है जहां शेयर गिर रहे हैं। शेयर वॉल्यूम भी कम है।
  3. घटना तीन  शेयर की कीमत का दायरा भी पिछले दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा छोटा है।

इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब आप मानिए कि अगले दिन यानी 8 जुलाई 2014 को शेयरों की गिरावट थम जाती है और शेयर थोड़ी सी तेजी के साथ भी बंद होते हैं। तो पिछली तीन घटनाओं के परिणाम में छठवें दिन शेयर बाजार ऊपर की तरफ गया।

कुछ समय बीत जाता है मान लीजिए कुछ महीने, और बाजार में 5 दिनों तक फिर से ऐसी घटनाएं होती हैं जैसी हमने ऊपर देखी थी। अब आप छठवें दिन के लिए क्या उम्मीद लगाएंगे?

हमारी अवधारणा है कि इतिहास अपने आप को दोहराता है। यहां हम अपने अवधारणा में एक और चीज जोड़ देते हैंवो ये कि जब पिछले कुछ दिनों की घटनाएं इतिहास की किसी और समय की तरह से चल रही है तो हम यह मान सकते हैं कि उन घटनाओं के बाद जो परिणाम दिखा था वही परिणाम फिर से दिखेगा। इसी अनुमान के आधार पर हम कहते हैं कि अब छठवें दिन शेयर ऊपर जाएंगे।

4.2- कैंडलस्टिक पैटर्न और उनसे जुड़ी उम्मीदें

कैंडलस्टिक का इस्तेमाल ट्रेडिंग पैटर्न समझने के लिए किया जाता है। पैटर्न, यानी एक खास तरह की घटना जब एक खास तरीके के संकेत देती है तो उसे पैटर्न कहते हैं। टेक्निकल एनालिस्ट पैटर्न के आधार पर ही अपना ट्रेड यानी सौदा तय करते हैं। किसी भी पैटर्न में दो या दो से ज्यादा कैंडल एक खास तरीके से लगे होते हैं। लेकिन कभी-कभी एक कैंडलस्टिक से भी पैटर्न समझा जा सकता है। इसलिए कैंडलस्टिक पैटर्न को सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न यानी एक कैंडलस्टिक वाले पैटर्न और मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न यानी कई कैंडलस्टिक वाला पैटर्न में बांटा जा सकता है। एक कैंडलस्टिक वाले पैटर्न में हम जो चीजें जानेंगे वह हैं। 

  1. मारूबोज़ू (Marubozu)
    1. बुलिश मारूबोज़ू ( Bullish Marubozu)
    2. बेयरिश मारूबोज़ू (Bearish Marubozu)
  2. दोजी (Doji)
  3. स्पिनिंग टॉप (Spinning Tops)
  4. पेपर अम्ब्रेला (Paper umbrella)
    1. हैमर (Hammer)
    2. हैंगिंग मैन (Hanging man)
  5. शूटिंग स्टार (Shooting Star)

मल्टीपल कैंडलस्टिक (Multiple Candlestick) पैटर्न वह होता है जिसमें कई कैंडलेस्टिक से एक पैटर्न बनता है मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न में हम जिन चीजों को जानेंगे, वो हैं:

  1. एन्गल्फिंग पैटर्न (Engulfing pattern)
    1. बुलिश एन्गल्फिंग (Bullish Engulfing)
    2. बेयरिश एन्गल्फिंग (Bearish Engulfing)
  2. हेरामी (Harami)
    1. बुलिश हेरामी (Bullish Harami)
    2. बेयरिश हेरामी (Bearish Harami)
  3. पियर्सिंग पैटर्न (Piercing Pattern)
  4. डार्क क्लाउड (Dark cloud cover)
  5. मार्निंग स्टार (Morning Star)
  6. इवनिंग स्टार (Evening Star)

आप सोच रहे होंगे कि इन नामों का मतलब क्या है? जैसा कि हमने पहले भी बताया, इनमें से कई नाम अभी भी जापानी भाषा से ही आते हैं।

कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रेडर को ट्रेड की रणनीति बनाने और एक नजरिया बनाने में मदद करते हैं। हर पैटर्न में रिस्क की रणनीति भी होती है, साथ ही, एन्ट्री और स्टॉप लॉस कीमत के बारे में संकेत होते हैं। 

4.3 – कैंडलस्टिक से जुड़ी कुछ खास मान्यताएं

हम पैटर्न के बारे में जानना और समझना शुरू करें उसके पहले कुछ और अवधारणाओं/ मान्यताओं को अपने दिमाग में रखना जरूरी है।  यह अवधारणाएं कैंडलस्टिक से जुड़ी हुई हैं। इन अवधारणाओं को ठीक से अपने दिमाग में बैठा लीजिए क्योंकि आने वाले समय में हम इन पर बार-बार लौटेंगे। हो सकता है कि यह अवधारणाएं अभी आपको पूरी तरीके से समझ ना आएं लेकिन आगे चलते हुए हम इनके बारे में और विस्तार से समझेंगे। इसलिए अभी से इनको से थोड़ा-थोड़ा जान लेना जरूरी है।

  • मजबूती में खरीदें और कमजोरी में बेचें नीले रंग की कैंडल यानी बुलिश कैंडल मजबूती को दिखाती है और लाल रंग की कैंडल बेयरिश होती है यानी कमजोरी को दिखाती है। इसलिए जब भी आप खरीद रहे हैं तो यह देखिए कि उस दिन ब्लू कैंडिल है और जब आप बेच रहे हैं तो वह लाल कैंडल वाला दिन होना चाहिए।
  • हर पैटर्न (Pattern) में बदलाव की गुंजाइश रखें किसी भी पैटर्न को आंख मूंदकर मत मान लीजिए। हो सकता है कि कोई पैटर्न किसी एक परिभाषा पर खरा उतर रहा हो, लेकिन उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव होने की गुंजाइश हमेशा होती है क्योंकि बाजार में बदलाव हो रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि आप एक सीमित दायरे के अंदर थोड़े बहुत बदलाव के लिए तैयार रहें और उस हिसाब से पैटर्न को थोड़ा बहुत बदलने के लिए तैयार रहें। 
  •  किसी भी पैटर्न (Pattern) के पहले के ट्रेंड को देखें अगर आप किसी बुलिश पैटर्न को देख रहे हैं तो उसके पहले के ट्रेंड को जांच लें क्योंकि वह बेयरिश होना चाहिए और अगर आप बेयरिश पैटर्न को देख रहे हैं तो उसके पहले का पैटर्न बुलिश होना चाहिए।

इस अध्याय की खास बातें

  1. इतिहास अपने आप को दोहराता है, इस अवधारणा को थोड़ा संशोधित किया है। 
  2. कैंडलस्टिक पैटर्न 2 तरीके के होते हैं सिंगल पैटर्न और मल्टीपल कैंडल पैटर्न ।
  3. कैंडलस्टिक पैटर्न में 3 तरीके की अपनी अवधारणाएं होती हैं। 
    1. मजबूती में खरीदे और कमजोरी में बेचें
    2. पैटर्न को जांचें-परखें, और
    3. पुराने ट्रेंड को जरूर देखें



93 comments

  1. ravi ranjan prasad says:

    वर्सिटी में हिंदी मॉड्यूल प्रदान करने के लिए धन्यवाद

  2. Aakash says:

    बाक़ी के चैप्टर भी हिंदी में डाले।
    साथ ही varsity app पर भी हिंदी में उपलब्ध करवाए।

    • Mohit Mehra says:

      हम बाकी चैप्टर भी हिंदी में जल्द उपलब्ध करेंगे। वर्सिटी एप को हिंदी में उपलब्ध करवाने के लिए कुछ समय लग सकता है मगर यह भी हमारा एक जल्द ही शुरू होने वाला प्रोजेक्ट है।

  3. durgesh kumar says:

    Baki pej ko vi hindi me dalne ka kirpa kree👍

  4. PARAG says:

    VARSITY APP को भी हिंदी में बनाए

  5. Bharat Choudhary says:

    कमजोरी (bearish) Wala din stoploss hit ho gaya to

  6. Suresh choudhury says:

    Best website to learn and earn
    Tq bhaii

    Plzz Baki ke module bhi hindi me laye

  7. Seema Jain says:

    Kindly make VARSITY APP in हिंदी में .

  8. Uttam Singh says:

    Is varsity app available in hindi?

    • Kulsum Khan says:

      Hi Uttam,
      वर्तमान में एप्लिकेशन केवल अंग्रेजी में है, अगर हम भविष्य में इस सुविधा के साथ आते हैं तो हम निश्चित रूप से आपको बताएंगे।

  9. chandra shekhar says:

    thank you zerodha team ……for knowledge share in hindi…….Sir ak request hai window login me dark theame or stock name font color change ka option dal …..specially highlight ke liye

    • Kulsum Khan says:

      धन्यवाद, हम आपकी प्रतिक्रिया को आवश्यक विभाग को दे देंगे।

  10. Prasad Govind Kulkarni says:

    मराठी मध्ये उपलब्ध आहे का?

    • Kulsum Khan says:

      जी नहीं, सिर्फ हिंदी में उपलब्ध है।

  11. Umesh says:

    इतिहास अपने आप को दोहराता है, Candlestick mai bhi ye rule lagu hota hai kya??????

    • Kulsum Khan says:

      जी हाँ लागू होता है, कतुणकी पैटर्न्स भी दोहरा सकते हैं।

  12. Rustam says:

    Can i get this candlesticks pattern somewhere online? Or i will have to prepare it by own??

  13. Sanjay Singh Rawat says:

    PLease Varsity me sabse last Psychlogy chapter hindi me upload kariye its very important topic so we want to understand in easy to understand

  14. Ramesh Rupani says:

    वर्सिटी को हिंदी में उपलब्ध कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

  15. Pankaj says:

    Sir
    Ji Thank you to your team , for providing value content on our mother tung हिन्दी.

    • Kulsum Khan says:

      पढ़ते रहिये और हमें सपोर्ट करते रहिये 🙂

  16. Saurabh Sharma says:

    Sir pdf hindi me q nahi download hota hai

  17. Dinesh choudhary says:

    ज़ेरोधा की टीम को बहुत बहुत शुभाकामना ….

  18. Radhey kprram says:

    Varsity app ko hindi me banaye

  19. Vijaykumar Oatil says:

    BSE bole to Bombay in Maharashtra. Plz Marathi me bhi hosake to char chand lag jayenge. Plz

  20. Saugata Chowdhury says:

    There is a multiple candle stick pattern called ‘head and shoulders’ . But no mention in above lesson? Am I wrong about the pattern or you forgot to mention? Or you mentioned somewhere else?

  21. K.prabhakar says:

    Very nice for handing version

  22. YOGRAJ says:

    Hme bearish candel per buy kerna hoga,kyoki price down h or bullish per sell kerna hoga kyonki price up h(#1 point)

  23. Praful Shivaji Adwalkar says:

    मजबूती में खरीदे और कमजोरी में बेचें
    I can’t understand this??

  24. Harshad says:

    Very useful basic information for every trader who can understand & improve their trading. Thanks zerodha

  25. Dk says:

    आपने कहा है….मजबूती में खरीदें और कमजोरी में बेचें – नीले रंग की कैंडल यानी बुलिश कैंडल मजबूती को दिखाती है और लाल रंग की कैंडल बेयरिश होती है यानी कमजोरी को दिखाती है। इसलिए जब भी आप खरीद रहे हैं तो यह देखिए कि उस दिन ब्लू कैंडिल है और जब आप बेच रहे हैं तो वह लाल कैंडल वाला दिन होना चाहिए।

    पर इसमें तो हमे नुकशान हो सकता है की नील रंग के कैंडल यानी बुलिश में खरीदे जब दाम जायद और और लाल यानी बेयरिश में बेचे जब दाम कम हो इसका उल्टा करना परेगा कृपया इसको समझाये।

    • Kulsum Khan says:

      आपकी थ्योरी भी सही है , आपको बोहत ही रिसर्च और मार्किट ट्रेंड को समझते हुए ट्रेड लगाना होगा।

  26. Dk says:

    .मजबूती में खरीदें और कमजोरी में बेचें – नीले रंग की कैंडल यानी बुलिश कैंडल मजबूती को दिखाती है और लाल रंग की कैंडल बेयरिश होती है यानी कमजोरी को दिखाती है। इसलिए जब भी आप खरीद रहे हैं तो यह देखिए कि उस दिन ब्लू कैंडिल है और जब आप बेच रहे हैं तो वह लाल कैंडल वाला दिन होना चाहिए

    ये लाइन जो बताई गई है इस इस आर्टिकल में उसको जरा समझाइये समझ मे नही आया बार बार पढ़ने के बाद भी यहां बोला क्या गया है

    • Kulsum Khan says:

      हम इसको और सरल भाषा में अनुवाद करने की कोशिश करेंगे, धन्यवाद।

  27. Dk says:

    जो थ्योरी इस चैप्टर में बताया गया है उसको कृपया क्लियर कीजिये बहोत से लोगो को इस लाइन में बोल क्या गया है ये समझ मे नही आ रहा है।

  28. Divya Darshan Pant says:

    Please Provide download and print option to print this material

    • Kulsum Khan says:

      We are working on it, for now, you can download the personal finance module. The rest of the modules will be made available soon.

  29. Ajay says:

    Iska ek book release kariye, jaise crews network 18 ka book aaya hai

  30. ankit tode says:

    chotisi pn important mahiti dili

  31. Dinesh rathi says:

    Dear sir tred line ko samjao

  32. umesh says:

    aap ne likha hai. आप खरीद रहे हैं तो यह देखिए कि उस दिन ब्लू कैंडिल है और जब आप बेच रहे हैं तो वह लाल कैंडल वाला दिन होना चाहिए

    blue candle mai buy kiya example 50 rs mai share kharida & 48 rs. red candle mai sold kiya. yani mujhe ismai loss hoga.

    shares sasta hai, bearish hai to karidna sahi hoga na .?

  33. Ashok says:

    मजबूती में खरीदें और कमजोरी में बेचें – नीले रंग की कैंडल यानी बुलिश कैंडल मजबूती को दिखाती है और लाल रंग की कैंडल बेयरिश होती है यानी कमजोरी को दिखाती है। इसलिए जब भी आप खरीद रहे हैं तो यह देखिए कि उस दिन ब्लू कैंडिल है और जब आप बेच रहे हैं तो वह लाल कैंडल वाला दिन होना चाहिए।
    ☝ ईसके ठिक उल्टा होना चाहिए.

    • Kulsum Khan says:

      सूचित करने के लिए धन्यवाद हम इसको चेक करेंगे।

  34. SATISH KADAM says:

    Very useful learning

  35. Mukesh Sakhuja says:

    कैंडल स्टिक को तथा patterns को कलर फोटोग्राफस की मदद से समझाएं। पैटर्नस की विशेषताएं भी बताएं।🙏

  36. Gayaneshwar Kumar Gaynu says:

    Majbuti me khride aur kamjori me sell kre . Nice point of view . You say simple mins . Buy low sell high .😊😊.

  37. mahboob ali says:

    tha candle stick.bible book

  38. Shyam Sundar Singh says:

    Varsity apps ko Hindi karo

  39. मुझे कैंडल पैटर्न की किताब खरीदनी है says:

    शेयर बाजार में कैंडल पैटर्न की किताब खरीदनी है मुझे

  40. Chandrashekhar bhaina says:

    वीडियो हिंदी फॉरमेट में बनाये प्लीज्

  41. Madan Kumar Sharma says:

    Good methodology, more content should be in Hindi.All the Best.

  42. Betaj badshah says:

    वर्सिटी में हिंदी मॉड्यूल प्रदान करने के लिए 🙏धन्यवाद🙏

  43. Rajiv Chouhan says:

    Stock broker banne ke liye kya karna hoga

    • Kulsum Khan says:

      सबसे पहले आपको स्टॉक मार्किट के बारे में सीखना होगा, आप वर्सिटी पढ़ कर सीख सकते हैं, यहाँ पर आपको साड़ी जानकारी मिल जाएगी।

  44. मोहित कुमार says:

    Mujhe Janna hai ki Esme entry kaishi Li jayegi or kitni time and sell or bye kab karna hai

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें।

  45. Ajmal says:

    To Stoploss Hit Ho Gya To Market Se Bhr Nikl Jana Instantly…👌

  46. Ashish mehta says:

    Right hai

  47. chandeshwar says:

    sir vercity app per bhi hindi vertion hona chahiye

    • Kulsum Khan says:

      हिंदी के कुछ मॉड्यूल्स एप्प पर उपलब्ध हैं, हम जल्द ही सारे मॉड्यूल्स एप्प पर लाने की कोशिश करेंगे, तब तक आप वेब से पढ़ सकते हैं।

  48. Raj yadav says:

    Sir please video bhi Hindi me available karwa dijiye

  49. Raj yadav says:

    Sir video bhi Hindi me available karwa dena

    • Kulsum Khan says:

      हम वीडियोस हिंदी में भी बना रहे हैं, आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट करें।

  50. Asif Khanvi says:

    Zarodha varsity me full zankari he stock market ki achhe se samajha aa raha he, yaha se jada Gyan kahi nhi

  51. Rajesh Kumar says:

    Thanks

  52. Jay prakash says:

    Sb candle ki jankari Dena anivary kr dijiye

  53. Sachin chavhan says:

    Thank you for knowledge 😊

  54. Sohan verma says:

    Why

  55. Anand Tiwari says:

    Hum logon ke sath yehin problem hai , ki hume English nahi aati…
    Haan Sir… Kripya Hindi mein bhi likhein

  56. Tushar kakuste says:

    Candlestick patterns pdf

Post a comment