Zerodha पर ट्रेडिंग करते समय Quicko के द्वारा आसानी से टैक्स फाइल कैसे कर सकते हैं

June 7, 2022
यह साल का वह समय है जब हम सभी को बैठकर अपने इनकम टैक्स रिटर्न भरने को प्लान करना होता है। FY 2019-20 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 है और ट्रेडर्स को समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना होगा। ऐसा क्यों है: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने SEBI और दूसरी अलग अलग एजेंसियों के साथ MoUs पर सिग्नेचर किए हैं। इससे टैक्समैन किसी भी साल आपके द्वारा किए गए सभी ट्रेड्स का डाटा निकाल सकता है।इसलिए, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से इनकम की किसी भी डिस्क्रिपन्सी या नॉन-रिपोर्टिंग की जांच की जा सकती है और आपको इसके लिए नोटिस मिल सकते हैं। चाहे आप प्रॉफिटेबल हों या नहीं, सभी को ITR भरना चाहिए। आप में से कई लोगों के मन में ट्रेड और इन्वेस्टमेंट करते समय टैक्सेशन के बारे में प्रश्न होंगे और उन्हें सरल और सस्ते तरीके से टैक्स फाइल करने में मदद की जरुरत होगी।
Varsity के मार्केट्स & टैक्सेशन मॉड्यूल के द्वारा, ट्रेडर्स को टैक्स फाइल करते समय आने वाले हज़ारों प्रश्नों का उत्तर देते हुए हमने टैक्सेशन को सरल बनाने की कोशिश की है।  Console पर, जो हमारा रिपोर्टिंग और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म है, उसके द्वारा हम इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन टैक्स P&L स्टेटमेंट देते है , जिसमे लेटेस्ट इनकम टैक्स प्रोविशंस के अनुसार कॉर्पोरेट टैक्स एडजस्ट किया जाता है । हमने सभी लोगों के लिए टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन टैक्स प्लानिंग, तैयारी और फाइलिंग प्लेटफॉर्म Quicko के साथ भी पार्टनरशिप की है।Quicko की टीम ने एक वेबिनार रिकॉर्ड किया है जिसमें आपके Zerodha टैक्स P&L का उपयोग करके उनके प्लेटफॉर्म के द्वारा टैक्स फाइल कैसे कर सकते है।वेबिनार में ये भी बताया गया है कि अलग अलग जगह से हुयी आय को किस इनकम हेड में डालना है , टैक्स ऑडिट ऍप्लिकेबिलिटी , टैक्स रेट्स और भी बहुत कुछ शामिल है। वेबिनार नीचे देखिये :
https://www.youtube.com/watch?v=IJnymlMo4iY
इस वेबिनार में विश्वजीत सोनगरा (Quicko का फाउंडर) Quicko के बारे में बताते है और अपनी ट्रेडिंग इनकम के साथ ITR फाइल करने के प्रोसेस एक्सप्लेन करते हैं।  
अपना म्यूच्यूअल फण्ड , इक्विटी ,इंट्राडे और F&O ट्रेड्स Zerodha Kite लॉगिन करके सीधे इम्पोर्ट कीजिये और कैपिटल गेनस और ट्रेडिंग से होने वाली बिज़नेस इनकम के लिए इनकम टैक्स फाइल कीजिये।  
देखिये टैक्स कितने सरल हो सकते है :
ट्रेडिंग से कैपिटल गेन और बिज़नेस इनकम को रिपोर्ट करने के लिए अपने Zerodha टैक्स PNL से अपने सभी म्यूचुअल फंड, इक्विटी, इंट्राडे और F&O ट्रेड कैसे डाउनलोड करें?
1. आपके कैपिटल गेन इनकम पर टैक्स कैसे लगाया जाता है?
2. स्पेक्युलेटिव और नॉन-स्पेक्युलेटिव इनकम क्या होती है ?
3. करंट ईयर को कैसे रिपोर्ट किया जाता है और लॉस को आगे के सालों के लिए कैसे बढ़ा सकते हैं ?
4. टैक्स को कैसे क्लेम किया जा सकता हैं (TDS और एडवांस टैक्स)
5. बैलेंस शीट और प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट कैसे बनाई जाती है ?
6. टैक्स ऑडिट की ऍप्लिकेबिल्टी क्या है ?
7.ट्रेडर्स और इन्वेस्टर द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
यहाँ वीडियो में बताये गए सभी पॉइंट्स हैं:
  1. ITR को e-वेरीफाई करने के अलग अलग तरीके 
  2. इनकम टैक्स सेक्शन 44AB के अंदर टैक्स ऑडिट
  3. सेक्शन 112A – LTCG की ट्रेडवाइज  जानकारी 
  4. PAN के साथ आधार को लिंक करने का प्रोसेस 
  5. पैन आधार लिंक स्टेटस की जाँच करें
  6. इनकम टैक्स रीटर्न फाइलिंग की ड्यू डेट 
  7. ध्यान में रखने वाली बातें : Zerodha Tax PNL रिपोर्ट 

Zerodha ट्रेडर्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट ढूंढिए 

प्रश्न हैं? TradingQnA पर पूछिए
India's largest broker trusted by 1.5+ crore investors.


Post a comment




2 comments
  1. Ravi Dutt Sharma says:

    Pl provide me my purchase date and price. Stock name Taj gvk.idbi bank.nbbc