Varsity मोबाइल ऐप्प से परिचय

June 6, 2022
Hindi

ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स,

Zerodha में हमें हमेशा शिक्षा और ज्ञान को बाँटना अच्छा लगता है। इन वर्षों में, हमने इसे अलग-अलग चैनलों और फॉर्मैट के माध्यम से लगातार किया है –  Varsity, Webinars, TradingQnA, ये Z-Connect भी और पार्टनर प्लेटफॉर्म के माध्यम से जैसे LearnApp। 

अब हम इस कोशिश को एक नए स्तर पर ले जाने कि सोच रहे हैं।

14 महीने के कड़ी मेहनत के बाद, हमें आखिरकार ‘Varsity Mobile App’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। Zerodha Varsity, जैसा कि आप जानते हैं, हमारी प्रमुख शैक्षिक (educational) पहल है, जो आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के बारे में जानने के लिए ज़रूरी हर चीज के बारे में बहुत ही ज़्यादा संरचित (structured) और विस्तार में नोट्स प्रदान करती है। यह ऑनलाइन उपलब्ध है और सभी इसका इस्तेमाल बिना कोई चार्ज दिए कर सकतें हैं। अब हमारे पास Zerodha Varsity का एक मोबाइल अवतार है, जो Varsity वेब वर्शन की सभी अच्छाई को बरकरार रखता है और साथ ही कई विशेषताओं को पेश करता है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकतें हैं।

हम दो मॉड्यूल के साथ वर्सिटी ऐप्प को लॉन्च कर रहे हैं – ‘शेयर बाजार से परिचय‘ और ‘टेक्निकल एनालिसिस‘, लेकिन समय के साथ हम अन्य सभी मॉड्यूल को भी इसमें जोड़ देंगे। यहाँ उन विशेषताओं की लिस्ट दी गई है जो हमें लगता है अच्छी हैं –

कंटेंट

उस मॉड्यूल पर क्लिक करें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं। कंटेंट को कठिनाई के तीन स्तरों में बाँट दिए गया है, यानि कि शुरुआत, मध्यवर्ती और एडवांस।

शुरुवात में एक कठिनाई स्तर को चुनें। प्रत्येक कठिनाई स्तर में कई अध्याय हैं जिसे आसानी से सीखा जा सकता है। 

इसे अच्छे से सीखा जा सकें, उसके लिए सभी कंटेंट को सही तरीके से बताया गया है। 

गोल्स और स्ट्रीक्स 

ना केवल इसे जल्द सीखें बल्कि उसपर लगातार बने रहने के लिए दैनिक लक्ष्य को सेट करें।

स्ट्रीक्स से आपको यह पता लगाने में मदद मिलती है कि आप अपने हर दिन के गोल को कितने दिनों में प्राप्त कर लेते है। आपका लक्ष्य ऐसा होना चाहिए कि आप स्ट्रीक्स का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा सकें।

क्विज़

यह एक दिलचस्प विशेषता है। क्विज़ में भाग लेकर प्रत्येक स्तर के अंत में अपने सीखने को टेस्ट करें। चूंकि प्रत्येक मॉड्यूल में कठिनाई के तीन स्तर होते हैं, इसलिए तीन क्विज़ होंगे।

कोशिश करें कि आपका पहला ही शॉट सबसे अच्छा हो। बाद के क्विज़ प्रयासों से प्रति प्रश्न प्राप्त अंक कम हो जाएंगे, इसलिए अपने पहले कोशिश में अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना ही अच्छा होगा।

सर्टिफिकेशन

प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में सर्टिफिकेशन को अनलॉक करें। हालाँकि, Varsity सर्टिफिकेशन आपको आसानी से नहीं मिलेगा। आपको तीन क्विज़ में से हर एक में कम से कम  60% और सर्टिफिकेशन इम्तिहान में ही 60% प्राप्त करने की ज़रूरत है।

इसके अलावा, सर्टिफिकेशन क्विज़ को समय पर समाप्त करना पड़ता है और सर्टिफिकेशन क्विज़ को एक बार में समाप्त करना से आपको फ़ायदा ही होगा। शुभकामनाएं! 🙂

द वॉल

यह एक अनूठी विशेषता है और हमें इस पर काफी गर्व है। द वॉल एक ऐसी जगह है जहाँ इंडस्ट्री के क़ाबिल लोग (आमंत्रण के आधार पर) मार्केट में होने वाली घटनाओं पर अपने विचार और राय बतातें हैं। या फिर यह सिर्फ एक आर्टिकल पर उनकी राय हो सकती है। कहने का मतलब उनके विचारों को संबंधित कॉन्सेप्ट्स से जोड़ना है ताकि आपके सीखने के अनुभव को बदला जा सकें। 

सुनिश्चित करें कि आप नियमित रूप से वॉल पर अपडेट को चेक करते रहें। कौन जानता है – आपको अपना अगला ट्रेड या इन्वेस्टमेंट आईडिया मिल जाए!🙂

थीम्स 

सफेद में पढ़ना पसंद नहीं है? डार्क या सीपिया मोड में स्विच करें।

अपनी पसंद की थीम पर स्विच करें। आप फ़ॉन्ट आकार को भी बदल सकते हैं।

और भी बहुत सी अन्य विशेषताएं हैं, जिनके बारे में हमें यकीन है कि आप उनको पसंद करेंगे। यह ऐप्प Google play store और  iOS के लिए App Store दोनों पर उपलब्ध है।

Google Play स्टोर पर ऐप्प को डाउनलोड करें, कृपया अपनी रिव्यु को शेयर करें, ऐप्प को रेट करना ना भूलें, उम्मीद है कि आप इसे 5 सितारों के साथ रेट करेंगें!🙂

हैप्पी लर्निंग!

Post a comment

* Investments in securities market are subject to market risks; Read all the related documents carefully before investing.