UPI का इस्तेमाल करके IPO के लिए अप्लाई करें

June 6, 2022
आनेवाले IPOs के बारें में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

अब आप Console के द्वारा नए IPOs (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) में अप्लाई कर सकते हैं। अब तक, हमने कस्टमर्स को IPOs में अप्लाई करने के लिए ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) का  इस्तेमाल करने के लिया कहा था। आप संबंधित बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकतें है या फिर आप किसी बैंक में जाकर फिज़िकल एप्लीकेशन को सबमिट कर सकतें है। आपको अपना Zerodha डीमैट अकाउंट नंबर भी देना पड़ेगा।  

SEBI ने अब यह अनिवार्य कर दिया है की सभी IPOs UPI 2.0 द्वारा समर्थित हो। इसका मतलब है कि अब हम खुद ही IPO एप्लीकेशन को सपोर्ट कर सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान सा ऑनलाइन प्रक्रिया है। आपको बस बिड का प्राइस, क्वांटिटी और अपना UPI ID एंटर करना है।

अप्लाई कैसे कर सकतें हैं 

आप Zerodha के माध्यम से किसी भी UPI 2.0 इनेबल्ड ऐप्प (यहाँ लिस्टेड है) का इस्तेमाल करके IPO में अप्लाई कर सकते हैं। ऐप्प जो UPI को सपोर्ट करता हो, उसमें से किसी एक को इंस्टॉल करें और Zerodha के माध्यम से IPO में अप्लाई करें। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकतें है।   

Console में लॉगिन करें और ‘Portfolio‘ मेनू में ‘IPO‘ को सेलेक्ट करें।

Finding the IPO application on Console

जिस IPO में अप्लाई करना चाहते है उसे ओपन इश्यू की लिस्ट से सेलेक्ट करें। 

Select an IPO to apply for

एक बार जब आप यह सेलेक्ट कर लेते है कि किस IPO में अप्लाई करना है, तब उसके बाद आप ऑफ़र के सभी डिटेल्स को देख पाएंगे जैसे ओपन डेट, क्लोज़ डेट, इश्यू साइज, लॉट साइज और (D) RHP।

Details of the issue

 

अपनी UPI ID को एंटर करें और ‘verify’ पर क्लिक करें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह आपके पर्सनल बैंक अकाउंट से मैप की गई UPI ID है। जो व्यक्ति IPO में अप्लाई कर रहा है अगर उसने अप्लाई करते समय किसी और के बैंक डिटेल्स दिए है तब IPO एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। 

Enter your UPI ID

 

अपनी बिड(s) प्लेस करें। अपने एप्लीकेशन के लिए आप किस तरह के निवेशक है, उसको सेलेक्ट करें। बिड्स प्लेस करते समय, केवल उस क्वांटिटी की अनुमति है जो लॉट साइज का मल्टीप्ल है। अगर आप कट-ऑफ प्राइस पर अप्लाई करना चाहते हैं, तब बस ‘Cutoff-price’ के बगल में जो चेकबॉक्स है उसपर क्लिक करें। अगर आप किसी दूसरे प्राइस पर बिड प्लेस करना चाहते हैं, तब आप ‘Price’ फ़ील्ड में एक प्राइस एंटर करके ऐसा कर सकते हैं।

Select Investor type and Enter the bid price & quantity

एक बार जब आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते हैं, तब आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा और यह कन्फर्म करना होगा की आपने इश्यू साइज, लॉट साइज और DRHP, इन सभी को पढ़ लिया है। इसके बाद आपको submit पर क्लिक करना होगा। 

Submit your application to the exchange

सबमिट पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने UPI ऐप्प पर एक मैंडेट रिक्वेस्ट प्राप्त होंगे। हो सकता है कि कुछ केसेस में आपको मैंडेट देर से मिले क्योंकि अभी यह पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। मैंडेट को एक्सेप्ट करें और आपका काम हो गया। अप्लाई करने के लिए जिस फंड्स की ज़रूरत है, उसे अलॉटमेंट के तारीख़ (लिस्टिंग के तारीख़ से 2 दिन पहले) तक आपके बैंक अकाउंट में ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर आपको अलॉटमेंट मिल जातें है, तब आपके बैंक अकाउंट से पैसा डेबिट हो जातें है और शेयर को आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं।

जब आप IPO बिड को जमा कर देतें है, तब उसके बाद दिन के अंत में आपको एक्सचेंज से एक SMS आएगा जो आपके एप्लीकेशन की पुष्टि करेगा। इस बीच जिस IPO में आपने अप्लाई किया है, उसको सेलेक्ट करके आप अपने आर्डर स्टेटस को चेक कर सकतें है। आप अपने एप्लीकेशन में आख़री अपडेट की गई बिड्स को देख पाएंगे।

अगर आपको अलॉटमेंट नहीं मिलता है, तब अलॉटमेंट के दिन ब्लॉक किये गए फंड को रिलीज़ कर दिया जायेगा। 

Accept the UPI mandate to complete application

 

हैप्पी इन्वेस्टिंग 

Content writer at Zerodha


Post a comment




4 comments
  1. Naveen Chander Sharma says:

    I want to apply in IPO from Zerodha. Please let me know how to do?
    Naveen Chander Sharma Bhopal
    CQ6929

  2. Naveen Chander Sharma says:

    Sir,
    I want to participate in TCS’s Buyback. Let me know how to do Zeerodha’s holding.
    Naveen Chander Sharma
    CQ6929