Home » Posts » Hindi » Quicko द्वारा glyde का परिचय

Quicko द्वारा glyde का परिचय

March 4, 2022

जब हमने शुरू किया था तो हम यह जानते थे कि ट्रेडर्स के लिए टैक्सेशन कभी भी सरल नहीं था। हमने Varsity के इस मॉड्यूल में यह बताया है कि ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए टैक्सेशन कैसे काम करता है। हम उनकी मदद करने के लिए और भी बहुत कुछ कर सकते थे इसलिए हमने Quicko को पार्टनर बनाया जो कि एक नयी कंपनी है जो लोगो को आसानी से टैक्स फाइल करने में मदद करती है और यह 2020 में रैनमैटर की पहल है। अब, लोगों की मांग पर Quicko ने मोबाइल एप लांच किया है , Glyde , जिससे आप आसानी से टैक्स फाइल कर सकते हैं। Quicko टीम के द्वारा नीचे दिए पोस्ट को देखिये जिसमे ऍप का परिचय दिया गया है।   


यदि 2021 को एक शब्द में कहा जाएं तो वह “बदलाव” होगा। क्लासरूम को Zoom मीटिंग में बदल दिया गया, लैपटॉप मूवी थिएटर्स बन गए और मोबाइल फ़ोन ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग डिवाइस में बदल गए। तो हमने सोचा कि क्यों न टैक्स देने के तरीके को भी बदला जाये ? इसलिए हम अब glyde को लेकर आये – जो कि हमारा नया मोबाइल ऍप है।  

टूर चाहिए ?

  1. सुपरफास्ट ऑनबोर्डिंग  : प्रोफाइल बनाना बहुत लोगों के लिए कठिन  हो सकता है।कभी ख़त्म न होने वाली लम्बीं जानकारी को भरना, यह चुनना कि किस ITR को फाइल करें और किस को नहीं। हम चाहते है कि आपको इस समस्या का  सामना दुबारा ना करना पड़े।glyde के साथ अपना PAN एंटर कीजिये , OTP वेरीफाई कीजिये और आप अपना टैक्स फाइल करने के लिए तैयार हैं।  
  2. प्री-फील्ड(pre-filled) ITR पाएं : अपने एम्प्लॉयर से Form 16 मांग मांग कर थक गए हैं , Form 26AS, इन्वेस्टमेंट प्रूफ और ट्रेडिंग स्टेटमेंट को इकठ्ठा करना और क्रम में रखना …  हम एक के बाद एक काम करते ही रहते हैं।अब इसे ख़त्म करते हैं।सिर्फ अपना इनकम और टैक्स अकाउंट कनेक्ट कीजिये और glyde आपको पहले से भरे हुए ITR(pre-filled ITR) के साथ देने  करने के लिए आपकी इनकम, कटौती(deductions), टैक्स क्रेडिट और बैंक अकाउंट निकालेगा। आपका काम? सिर्फ इसे देखना है। 
  3. अपने फेवरेट(favourite)ऐप्स में प्लग इन करें: सभी इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स को एक बड़ा नमस्कार। हमारे पास सिर्फ एक प्रश्न था। क्या आप अपने ट्रेड्स का शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्रॉफिट निकालने के लिए घंटो बैठना पसंद करते हैं ? नहीं?फिर आप इस पर समय क्यों खर्च करते हैं? glyde के साथ, अपना Kite अकाउंट लॉगिन कीजिये और इक्विटी, इंट्राडे , म्यूच्यूअल फण्ड और F&O ट्रेड्स को इम्पोर्ट कीजिये , बिना मेहनत किये अपने टैक्स का कैलकुलेशन , रिव्यु और फाइल कीजिये।   
  4. जल्दी से E-file कीजिये : क्या आप जानते हैं कि आपको अपना ITR भरने में कितना समय, घंटे या मिनट्स लगेंगे? अपना ITR फाइल करने के लिए स्वाइप करें और तुरंत कन्फर्मेशन और रसीद लें और आपको अपना ITR e-verify करने की जरुरत है , कैसे? एक बार आधार OTP डालकर। 
  5. ट्रैक रिफंड ऑन-द-गो: आपने समय पर अपना ITR फाइल और ई-वेरीफाई किया है।आगे क्या? आपका रिफंड कहां है? यह आपको कब मिलेगा ? समझ नहीं आ रहा है . glyde के साथ, अपने रिफंड को ट्रैक करें और जानें कि यह कहां है – हर स्टेप  पर।

इसके आलावा भी बहुत कुछ है।हम बहुत अच्छा कुछ बनाकर भी रुकना नहीं चाहते थे। आपके पास ऐसी बहुत सारी अपडेट्स आने वाली हैं जिससे आप टैक्स बचाने के बहुत सारे तरीके ढूंढ सकते हैं , टैक्स पेमेंट का तुरंत भुगतान कर सकते हैं और ऐसा करते करते बैज(badge ) ले सकते हैं। मतलब आपका टैक्स देना काफी सरल और रिवार्डिंग हो जायेगा।  

तो आप किस चीज़ का इंतजार कर रहे हैं ? Start glyde’ing already.

Tags:


Business Analyst at Zerodha


Post a comment