Kite ऑर्डर विंडो पर मार्जिन

May 27, 2022
Hindi

Kite में अब वह फीचर है जिसकी बहुत माँग हैं – ट्रेड लेने से पहले ऑर्डर विंडो पर ही ज़रूरी मार्जिन को अब आप देख सकतें हैं। 

जबकि इक्विटी ट्रेड्स (CNC और MIS) के लिए मार्जिन की कैलकुलेशन सीधी होती है। लेकिन जब आपके कई ओपन F&O पोज़ीशन और ऑर्डर होते हैं, तब यह मुश्किल होता है, क्योंकि मार्जिन पुरे पोर्टफोलियो के लिए ब्लॉक्ड होता है, ना कि इंडिविजुअल ऑर्डर के लिए। यह फ़ायदा आपको आपके सभी ओपन पोज़ीशन और ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए ऑर्डर प्लेस करने के लिए ज़रूरी मार्जिन के बारे के बताएगा।

ऑर्डर विंडो पर ज़रूरी मार्जिन देखें

 

हमें यकीन है कि आप में से कुछ जो मल्टी-लेग F&O स्ट्रैटजीज़ ट्रेडिंग करते हैं, वे जानना चाहेंगे कि क्या हम इस ऑप्शन के साथ बास्केट ऑर्डर लॉन्च कर सकते हैं ताकि आप एक साथ कई ऑर्डर प्लेस कर सकें। हाँ, हमारे पास बास्केट आर्डर भी हैं!

हैप्पी ट्रेडिंग,

Post a comment

* Investments in securities market are subject to market risks; Read all the related documents carefully before investing.