Coin पर फण्ड हाउस के विचार

May 26, 2022

इन्वेस्टर्स,

म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट शुरू करने का एक शानदार तरीका है। डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें , क्योंकि आप 0 कमीशन का भुगतान करते हैं, नहीं तो आपको कमीशन देना होता है। लेकिन अगर आप म्यूचुअल फंड में नए हैं, तो 2000 से ज्यादा फंड्स में सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हमने हमेशा इन्वेस्टर्स को म्यूचुअल फंड के बारे में हमारे वेबिनार, TradingQnA और Varsity के द्वारा जानकारी देने की कोशिश की है। हम हमेशा ऐसे उपायों को आपके सामने लेकर आते है जिससे आप अच्छे फण्ड को ढूंढ़कर उसमें इन्वेस्ट कर सकें।   फंड सेलेक्शन प्रोसेस को सरल बनाने के लिए , हमने Coin में नये फीचर डाले है।

फण्ड हाउस के विचारों का परिचय

किसी भी फण्ड को चुनते समय फंड फिलॉसफी और उसमें सिक्योरिटी का सेलेक्शन देखना बहुत ही जरुरी होता है । अब, आप फंड मैनेजर्स और इन्वेस्टमेंट ऑफिसर्स के छोटे-छोटे वीडियो देखेंगे, जिसमें बताया गया है कि फंड कैसे काम करते हैं और फंड को ढूंढ़ते समय क्या फिलॉसफी होनी चाहिए । इन स्लीक वीडियो को बनाने के लिए LearnApp टीम को धन्यवाद।

 

यह वीडियो अभी  इन ICICI स्कीम्स के लिए केवल Coin मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं:

  1. ICICI Prudential Bluechip Fund
  2. ICICI Prudential Value Discovery Fund
  3. ICICI Prudential Balanced Advantage Fund
  4. ICICI Prudential Long Term Equity Fund
  5. ICICI Prudential MidCap Fund
  6. ICICI Prudential India Opportunities Fund
  7. ICICI Prudential Multi-Asset Fund
  8. ICICI Prudential Multicap Fund

लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में AMC में सभी पॉपुलर फंडस पर यह वीडियो उपलब्ध होंगे। ध्यान रखें कि यह वीडियो आपको फंड की छोटी सी जानकारी देने के लिए हैं और इसलिए जब आप इन्वेस्ट करने के लिए फंड चुनते हैं तो यह आपको सहायता करते हैं। हमें नीचे कमैंट्स सेक्शन में बताएं कि आप इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं और हम उन्हें कैसे बेहतर बना सकते हैं।


Video for the ICICI Bluechip Fund

Download the Coin app, if you haven’t already

हैप्पी इन्वेस्टिंग 🙂

Business Analyst at Zerodha


Post a comment