2.1 -संक्षिप्त विवरण

पिछले अध्याय में हमने टेक्निकल एनालिसिस की परिभाषा को समझा। इस अध्याय में हम इसकी अवधारणाओं और इसके कुछ उपयोगिताओं को जानेंगे।

2.2- अलग अलग परिसंपत्ति यानी एसेट (Asset) में उपयोग 

टेक्निकल एनालिसिस की सब से खास उपयोगिता यह है कि किसी भी तरीके के एसेट क्लास में इसका उपयोग किया जा सकता है। शर्त सिर्फ एक है कि उस एसेट क्लास का पुराना ऐतिहासिक डाटा उपलब्ध हो। ऐतिहासिक डाटा का मतलब है कि उस ऐसेट का ओपन, हाई, लो, क्लोज (OHLC) और वॉल्यूम का डाटा मौजूद हो। 

इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। अगर आपने एक बार कार चलाना सीख लिया तो आप किसी भी तरीके की कार चला सकते हैं। इसी तरह से अगर आपने एक बार टेक्निकल एनालिसिस सीख लिया तो आप इसका इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग, फिक्स्ड इनकम प्रॉडक्ट, कहीं भी कर सकते हैं। 

किसी भी दूसरे तरीके की तकनीक के मुकाबले टेक्निकल एनालिसिस का यह सबसे बड़ा फायदा है। उदाहरण के तौर पर फंडामेंटल एनालिसिस में आपको हर शेयर का घाटा मुनाफा, बैलेंस शीट, कैश फ्लो जैसी तमाम चीजें देखनी पड़ती है जबकि कमोडिटी के एनालिसिस में इनमें से बहुत सारी चीजें काम नहीं आती। आपको नए तरीके का डाटा इस्तेमाल करना पड़ता है। 

अगर आप खेती से जुड़ी कमोडिटी जैसे कॉफी या काली मिर्च की फंडामेंटल एनालिसिस करना चाहते हैं, तो आपको मॉनसून, उपज या पैदावार, मांग, आपूर्ति, रखा हुआ माल जैसी तमाम चीजों के बारे में जानकारी जुटानी होगी। इसी तरीके से अगर धातु या मेटल के बारे में या एनर्जी से जुड़े कमोडिटी जैसे कच्चा तेल की फंडामेंटल एनालिसिस करना है, तो आपको अलग तरह का डाटा चाहिए होगा।

लेकिन हर एसेट क्लास की टेक्निकल एनालिसिस एक ही तरीके से ही की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर मूविंग एवरेज कन्वर्स डायवर्जेंस (MACD- moving average convergence divergence) या रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI-Relative Strength Index) को किसी भी ऐसेट क्लास जैसे इक्विटी कमोडिटी या करेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

2.3- टेक्निकल एनालिसिस की अवधारणाएं

टेक्निकल एनालिसिस इस बात पर ध्यान नहीं देती कि कोई शेयर अंडरवैल्यूड यानी अपनी वास्तविक कीमत से सस्ता है या ओवरवैल्यूड यानी अपनी वास्तविक कीमत से महंगा है। टेक्निकल एनालिसिस में सिर्फ एक चीज का महत्व है और वह है शेयर का पुराना ट्रेडिंग डाटा और यह डाटा आगे आने वाले समय के बारे में क्या संकेत दे सकता है।

टेक्निकल एनालिसिस कुछ मूलभूत अवधारणाओं पर आधारित होती है, जिनके बारे में जानना जरूरी है:

 

  1. बाजार हर जरूरी चीज को कीमत में शामिल कर लेता है (Markets discount everything)-  ये अवधारणा हमें बताती है कि किसी शेयर से जुड़ी हर सूचना या जानकारी उस शेयर की बाजार कीमत में शामिल हो जाती है। उदाहरण के तौर पर कोई व्यक्ति अगर किसी शेयर को चुपचाप बाजार से खरीद रहा है क्योंकि शायद उसे पता है कि कंपनी का अगला तिमाही नतीजा अच्छा आने वाला है तब शेयर से मुनाफा होगा। वह व्यक्ति भले ही ये छुपा कर कर रहा हो लेकिन शेयर की कीमतों में इसका असर दिखने लगता है। एक अच्छा टेक्निकल एनालिस्ट शेयर के चार्ट पर इसको पहचान लेता है और वह इस शेयर को खरीदने के लिए उपयुक्त मानता है।
  2. “क्यों” से ज्यादा जरूरी है “क्या”यह अवधारणा पहली अवधारणा से ही मिली हुई है। हमारे पिछले उदाहरण में ही अगर देखें तो एक अच्छा टेक्निकल एनालिस्ट यह नहीं जानना चाहेगा कि उस व्यक्ति ने यह शेयर क्यों खरीदा? टेक्निकल एनालिस्ट का पूरा ध्यान इस बात पर होगा कि उस व्यक्ति के छुपा कर की गई खरीदारी से शेयर की कीमतों पर क्या असर हो रहा है और आगे क्या होगा?
  3. कीमत में एक चलन दिखता है (Price moves in trend)टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक कीमत में हर बदलाव एक खास ट्रेंड या चलन को बताता है। उदाहरण के तौर पर- निफ़्टी का 6400 से बढ़कर 7700 तक पहुंचना- एक दिन में नहीं हुआ। यह चलन 11 महीने पहले शुरू हुआ था। इसी से जुड़ी हुई एक दूसरी अवधारणा यह है कि जब एक तरफ की चाल शुरू होती है तो शेयर की कीमत भी उसी दिशा में बढ़ती जाती हैं, कभी उपर की तरफ तो कभी नीचे की तरफ।
  4. इतिहास अपने को दोहराता हैटेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक कीमत का चलन अपने आप को दोहराता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाजार के भागीदार एक तरीके की घटना पर हर बार एक ही तरीके की प्रतिक्रिया देते हैं। इसीलिए शेयर की कीमत एक ही तरीके से चलती हैं। उदाहरण के तौर पर ऊपर जा रहे बाजार में बाजार का हर खिलाड़ी किसी भी कीमत पर शेयर खरीदना चाहता है भले ही वह शेयर कितना भी महंगा हो। इसी तरीके से गिरते हुए बाजार में वह किसी भी कीमत पर बेचना चाहते हैं भले ही शेयर की कीमत अपनी वास्तविक कीमत से बहुत सस्ती हो। इंसान की इसी आदत की वजह से इतिहास अपने को दोहराता है।

2.4- बाजार पर नजर रखने का तरीका (The Trade Summary)

भारतीय शेयर बाजार सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक खुले रहते हैं। इन 6.15 घंटों में लाखों ट्रेड होते हैं। किसी एक शेयर में भी हर मिनट कोई ना कोई सौदा हो रहा होता है। सवाल यह उठता है कि बाजार के भागीदार के तौर पर क्या हमें हर सौदे पर नजर रखनी चाहिए?

इसपर गहराई से नजर डालने के लिए हम एक काल्पनिक शेयर की बात करते हैं। नीचे के चित्र पर नजर डालिए, हर बिंदु एक ट्रेड को दिखलाता है। अगर हम हर सेकंड होने वाले वाले हर सौदे को इस ग्राफ पर दिखाएंगे तो इस ग्राफ में कुछ भी नहीं दिखेगा। इसलिए यहां केवल कुछ महत्वपूर्ण बिंदु ही दिखाए जा रहे हैं।

Daily Trade Pattern: दैनिक ट्रेड पैटर्न

बाजार सुबह 9 :15 बजे खुला और शाम के 3:30 बजे बंद हुआ। बाजार का रूख समझने के लिए, इस दौरान जितने भी ट्रेड हुए उन सब को देखने के बजाय उनका एक संक्षिप्त विवरण देख लेना ही काफी होगा।

अगर हम बाजार में ओपन यानी खुलने की कीमत, हाई यानी सबसे ऊंची कीमत,  लो यानी सबसे नीची कीमत और क्लोज यानी अंतिम कीमत को देखें तो हमें बाजार का एक मोटा-मोटी सार मिल जाएगा।

ओपन कीमत यानी खुलने के समय की कीमत: जब बाजार खुलता है तो उस समय होने वाले पहले ट्रेड या सौदे की कीमत ओपन कीमत होती है।

हाई यानी सबसे ऊँची कीमत: उस दिन जिस की सबसे ऊँची कीमत जिस पर कोई सौदा हुआ।

सबसे नीची कीमत यानी लो : दिन की वो सबसे नीची कीमत जिस पर सौदा हुआ।

बंद के समय कीमत यानी क्लोज: दिन के आखिरी सौदे में जो कीमत रही। ये कीमत काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इससे पता चलता है कि दिन में शेयर कितना मजबूत रहा। अगर बंद कीमत ऊपर है खुलने वाली कीमत से तो तेजी का दिन माना जाता है। इसी तरह अगर बंद के समय की कीमत अगर खुलने के समय की कीमत से नीचे रहे तो उसे मंदी का दिन माना जाता है।

क्लोज या बंद कीमत को अगले दिन के लिए संकेत के तौर पर भी देखा जाता है और इससे बाजार का मूड आंका जाता है। इसीलिए OHLC में C यानी क्लोज (Close) सबसे महत्वपूर्ण होता है।

टेक्निकल एनालिसिस में इन चारों कीमतों को देखा जाता है। इनको एक चार्ट पर डाल कर एनालिसिस की जाती है।

 


इस अध्याय की खास बातें

  1. टेक्निकल एनालिसिस में कोई बंधन नहीं है, इस का इस्तेमाल किसी भी एसेट क्लास में किया जा सकता है। 
  2. TA में कुछ खास अवधारणाएं होती हैं।
    1. बाजार की कीमत में सब जानकारियां शामिल होती हैं।
    2. “क्यों” से ज्यादा महत्वपूर्ण है “क्या”
    3. कीमत एक चलन का पालन करती है।
    4. इतिहास अपने को दोहराता है।
  3. दिन के कारोबार को संक्षेप में देखने के लिए OHLC अच्छा तरीका है।

 





59 comments
  1. Kailash rai says:

    Sir kya mai ek achha technical analyst ban sakta hu mai daily 2 se 3 hour time technical analysis me deta hu

  2. kishor says:

    aapka samjhaney ka tareeka shandar hai

  3. Nisar khan says:

    Ok

  4. Mohan says:

    mam, plz sabhi moduals ki pdf available karva dijiye

  5. ROHIT says:

    SIR PLEASE provide Hindi video.

  6. Hemantsinh Dodiya Surat says:

    Sir, this basic knowledge of Technical Analysis in both Hindi and English are very much usefull and so simple to understand, even if someone had low study level also.
    Thanks Sir

  7. SAGAR VARMA says:

    THANKS A LOT SIR FOR THESE ARE MODULES .. WE CAN\’T EXPLAIN IT BY WORDS\’
    VARSITY BY ZERODHA, IS ONE OF THE GREATEST LEARNING WAY IN INDIA.
    THANKS AGAIN FOR VIDEOS..
    @PRATIK SIR
    @ASTHA KHURANA MAM
    @KARTIK SIR
    @ NIKHIL SIR
    @ NITHIN SIR

  8. Rohit says:

    Mam intraday ke liye kitne din ka line drow karna rehta he ? 1 week ka ya 1 month ka ?

  9. Vivek says:

    Sir agar 1 minute ka time graph mein agar candles down moves kar raha hain toh 5 minutes ke graph 1 minute waale relate karega kya

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें।

  10. Amit says:

    सर आप के द्वारा दी गई टेक्निक बहुत ही बेस्ट लगी लेकिन म ये चाहा ता हु की आप चार्ट को वीडियो के अंदर बताया जाये तो और भी अच्छा होगा

  11. A K Deo says:

    After going through the learning module in Hindi my motivation level increases to next level.

  12. Ranjeet chaudhary says:

    Sir price action bhi isme add kar dete details mein to hum logo ko bahut hi help hota please sir i hope ki aap add karoge.

  13. amresh says:

    mobile app me hindi kaise hoga

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे हैं जल्द ही उपलब्ध होगा।

  14. technical arun says:

    हम काफी दिनों से Technical Analysis Kya Hai के बारे में जानने के बारे में सोच रह थे. तो आज हम जान चुके है..

  15. Rajendra parsad lodhi says:

    CPR analysis pdf in hindi provide

  16. charan singh yadav says:

    karthik sir ,
    आपने इंडियन स्टॉक ट्रेडिंग को इतना सरलता से समझाया है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में , इस से एक आम आदमी , हाउसवाइफ , स्टूडेंट , हर वर्ग का आदमी ट्रेडिंग को समज रहा है। और ट्रेडिंग करके सफल भी हो रहे है। आप निश्चित ही महान है। आपका बहोत बहोत आभार। मै दिल से आपके लिए कृतज्ञ हु। साथ ही नितिन कामथ सर का भी बहोत बहोत आभार जिन्होंने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ तानाशाहों की सत्ता को लगभग ख़त्म करके उन्हें भी उचित्त मूल्य पर ट्रेडिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बाध्य करके एक आम इन्वेस्टर और ट्रेडर के हित का कार्य किया। आपके इस प्रयास से निश्चित ही भारतीय स्टॉक मार्किट दिन दूना रात चौगना ग्रो कर रहा हैं। और करता रहेगा। आपका भी बहोत बहोत आभार। Love You Zerodha .

  17. SATISH KADAM says:

    Really useful learning

  18. Aashish jangid says:

    bahut bdiya bahut kuch shikno ko mila

  19. Sandip Dhaduk says:

    Karthik Rangappa sir please upload this all modules in Hindi in App also.

  20. Gajendra Singh Rathore says:

    Varsity k sare module ko ek book ki sakal di jaye.
    Thanks for valuable information in simple way……..

  21. kumar gaurav says:

    OHLC THO SAMJHA BUT NEXT DAY ESKA KAISA USE KARNA HAI YA THO BATIYA HEEE NAHI SIR JEE.specily C ka next trading day mai kaisa use kare.

  22. zafaryad rajput says:

    Thanks
    And tell me
    Ki
    Pdf kya h
    Sabhi n comment kiya hai pdf k bare m
    Mujhe bhi janna h

    • Kulsum Khan says:

      स्टडी मटेरियल PDF में डाउनलोड हो सकता है जैसे इंग्लिश में उपलब्ध है, उसकी सुविधा हमने अब तक जारी नहीं की है इसलिए कहते हैं जल्द ही उपलब्ध कराएंगे।

  23. Patel jay says:

    Kya ye sare topic sikh ke me puri tarah se swing trading shikh sakta hu ?

    • Kulsum Khan says:

      जी हाँ आप इस जानकारी को प्राप्त करके किसी भी तरह की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।

  24. Sahdevsinh Jadeja says:

    Very very thanks Sir for giving such knowledge

  25. Anand Pradhan says:

    Very good easy and simple leaning material ,thanks varsity !

  26. Rajendra Prasad says:

    Hello Sir
    I am a zerodha account holder and I want to learn a deep knowledge of technical analysis so plz provide a series of lectures for your zerodha account holder by a best
    tutor.
    Thanks &Regards
    Rajendra Jhullan Prasad

  27. Amit kumar jha says:

    If I get pdf

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे हैं, वह भी जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा ।

  28. sahil hashmi says:

    I\’m great full for varsity. 🙂

  29. Atulesh Kumar Sinha says:

    In english we only read, but in hindi we learn.
    A big thanks zerodha varsity hindi module team for educate me trading in stock market.

  30. Abhilash Chandra says:

    Sir , Kripya pdf me sare module uplabdh karwayen..

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे हैं, वह भी जल्द ही उपलब्ध होगा।

  31. Deepak uppal says:

    Thanks ….very useful sir

  32. Vikas Tiwari says:

    Answer me sir please

    • Kulsum Khan says:

      Hi Vikas, हमने अपने वर्सिटी चैप्टर में हर संभव चीजों को कवर करने की कोशिश की है, यह अधिक उपयोगी होगा यदि आप वर्सिटी के सभी मॉड्यूल को पढ़ें। लेकिन ट्रेडिंग अप्रत्याशित हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक निवेशक के रूप में अपना उचित परिश्रम करें।

  33. Vikas Tiwari says:

    Sir kya varsity se ta sikh. Intraday trading ker skte hai

  34. Laxman kanojiya says:

    Sir bahot bahot dhanyawad
    Sir baki ke sare module hindi me uplabadh karaiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *