11.1 -संक्षिप्त विवरण

कंपनियों के कई फैसले उसके शेयरों पर असर डालते हैं। इन फैसलों को करीब से देखने पर आपको कंपनी की वित्तीय हालत सहित कई जानकारियां मिलती हैं। इन फैसलों के आधार पर आप कंपनी के शेयर बेचने और खरीदने का निर्णय भी कर सकते हैं। 

इस अध्याय में हम कंपनियों के ऐसे ही पाँच महत्वपूर्ण फैसलों पर नज़र डालेंगे और शेयर कीमतों पर उनके असर को समझेंगे।

इस तरह के फैसले कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स लेते हैं (Board of Directors) और कंपनी के शेयरधारक उनको मंजूरी देते हैं। 

11.2 – डिविडेंड – Dividends

कंपनी को एक साल में जो मुनाफा होता है उसको शेयरधारकों में बाँटा जाता है और इसे ही डिविडेंड कहते हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती हैं। डिविडेंड प्रति शेयर के आधार पर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर 2012-13 में इन्फोसिस ने हर शेयर पर 42 रुपये का डिविडेंड दिया था। डिविडेंड को शेयर के फेस वैल्यू के प्रतिशत के तौर पर भी देखा जाता है। जैसे इन्फोसिस के उदाहरण में शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये थी और डिविडेंड 42 रुपये, यानी कंपनी ने 840% का डिविडेंड दिया (42/5) । 

हर साल डिविडेंड देना कंपनी के लिए ज़रूरी नहीं होता। अगर कंपनी को लगता है कि साल का मुनाफा डिविडेंड के रूप में बाँटने की जगह उस पैसे का इस्तेमाल नए प्रॉजेक्ट और बेहतर भविष्य के लिए करना चाहिए तो कंपनी ऐसा कर सकती है।

डिविडेंड हमेशा मुनाफे में से ही नहीं दिया जाता। कई बार कंपनी को मुनाफा नहीं होता लेकिन उसके पास काफी नकद पड़ा होता है। ऐसी स्थिति में कंपनी उस नकद में से भी डिविडेंड दे सकती है। 

कभी कभी डिविडेंड देना कंपनी के लिए सबसे सही कदम होता है। जब कंपनी के पास कारोबार के विस्तार का कोई सही रास्ता नहीं होता और कंपनी के पास नकदी रकम पड़ी होती है, ऐसे में डिविडेंड दे कर शेयरधारकों को पुरस्कृत करना अच्छा होता है। इससे शेयरधारकों में कंपनी पर भरोसा बढ़ता है। 

 

डिविडेंड देने का फैसला ऐनुअल जनरल मीटिंग यानी AGM में लिया जाता है, जहाँ कंपनी के डायरेक्टर मिलते हैं। डिविडेंड देने की घोषणा होने के साथ ही डिविडेंड नहीं दिया जाता क्योंकि शेयर की खरीद बिक्री एक्सचेंज पर लगातार चल रही होती है और ऐसे में ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि डिविडेंड किसे दिया जाए और किसे नहीं। डिविडेंड की प्रक्रिया समझने के लिए इस चार्ट को देखिए

डिविडेंड डेक्लरेशन डेट (Dividend Declaration Date):  ये वो दिन है जब AGM की बैठक होती है और बोर्ड डिविडेंड को मंजूरी देता है।

रिकॉर्ड डेट (Record Date): ये वो दिन होता है जिस दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड को देखती है और उसमें जिन शेयरधारकों के नाम होते हैं उन्हें डिविडेंड देने का फैसला करती है। आमतौर पर डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट के बीच कम से कम 30 दिनों का फासला होता है।

एक्स डिविडेंड डेट (Ex Date/ Ex Dividend Date): ये आमतौर पर रिकॉर्ड डेट से दो कारोबारी दिन पहले का होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारत में T+2 के आधार पर यानी सौदे के दो दिन बाद सेटेलमेंट होता है। तो अगर आपको डिविडेंड चाहिए तो आपको शेयर एक्स डिविडेंड डेट के पहले खरीदना होता है।

डिविडेंड पे आउट डे (Dividend Payout Date): इस दिन शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाता है। 

कम डिविडेंड (Cum Dividend): एक्स डिविडेंड डेट तक शेयरों को कम डिविडेंड (Cum Dividend) कहा जाता है।

जब शेयर एक्स डिविडेंड हो जाता है तो उसकी कीमत में आमतौर पर डिविडेंड की राशि के बराबर की गिरावट आ जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर ITC का शेयर 335 रुपये पर है और कंपनी ने 5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है तो एक्स डिविडेंड डेट पर शेयर की कीमत 330 रुपये तक गिर सकती है क्योंकि अब कंपनी के पास ये 5 रुपये नहीं हैं। 

डिविडेंड वित्त वर्ष के दौरान कभी भी दिया जा सकता है। अगर डिविडेंड साल के बीच में दिया गया तो उसे अंतरिम डिविडेंड और अगर साल के अंत में दिया गया तो फाइनल डिविडेंड कहा जाता है। 

11.3 -बोनस इश्यू

बोनस इश्यू एक तरह का स्टॉक डिविडेंड है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को पुरस्कृत करने के लिए देती है। इसमें कंपनी डिविडेंड की तरह पैसे नहीं बल्कि शेयर देती है। ये शेयर कंपनी अपने रिजर्व से जारी करती है। बोनस शेयर मुफ्त में दिए जाते हैं और ये शेयरधारकों को इस आधार पर दिए जाते हैं कि उनके पास कंपनी के कितने शेयर मौजूद हैं। बोनस शेयर आमतौर पर एक खास अनुपात में जारी किए जाते हैं जैसे 1:1, 2:1, 3:1 आदि। 

अगर अनुपात 2:1   है तो शेयरधारक को हर एक शेयर के बदले में दो और शेयर मिलते हैं। मतलब कि अगर शेयरधारक के पास 100 शेयर हैं तो उसे 200 शेयर और मिलेंगे और उसके पास कुल 300 शेयर हो जाएंगे। इससे उसके पास शेयर तो बढ़ जाते हैं लेकिन उसकी निवेश की कीमत नहीं बढ़ती। 

इसे ठीक से समझने के लिए नीचे के चार्ट पर नजर डालिए। 

बोनस इश्यू बोनस के पहले शेयर संख्या बोनस के पहले शेयर कीमत निवेश की कीमत बोनस के बाद शेयर संख्या बोनस के बाद शेयर कीमत निवेश की कीमत
1:1 100 75 7500 200 37.5 7500
3:1 30 550 16500 120 137.5 16,500
5:1 2000 15 30000 12000 2.5 30000

डिविडेंड की ही तरह बोनस में भी अनाउंसमेंट डेट (Announcement Date) , एक्स बोनस डेट और रिकॉर्ड डेट होती है। 

कंपनियां शेयर में रिटेल निवेशक की भागीदारी बढाने के लिए भी बोनस इश्यू लाती हैं खासकर तब जब कि शेयर की कीमत काफी उपर पहुंच गई हो और छोटे निवेशक के लिए शेयर खरीदना मुश्किल हो रहा हो। बोनस इश्यू आने पर बाजार में शेयरों की संख्या बढ जाती है लेकिन उसकी कीमत गिर जाती है हालांकि शेयर का फेस वैल्यू नहीं बदलता।

11.4 स्टॉक स्प्लिट (Stock Split)

शेयर स्प्लिट यानी शेयर का हिस्सों में बंटना बाजार की एक आम घटना है। इसमें एक शेयर कुछ शेयरों में बदल जाता है। 

इसमें भी बोनस की तरह शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन निवेश की कीमत और मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता। स्टॉक स्प्लिट शेयर के फेस वैल्यू से जुड़ी होती है। जैसे मान लीजिए शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और 1:2 के अनुपात में शेयर स्प्लिट होता है तो शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये हो जाएगी और अगर आपके पास एक शेयर था तो अब आपके पास दो शेयर हो जाएंगे। इस सारणी से आपको ये बात और साफ हो जाएगी। 

स्प्लिट अनुपात पुराना फेस वैल्यू स्प्लिट के पहले शेयर संख्या स्प्लिट के पहले शेयर कीमत निवेश की कीमत नया फेस वैल्यू स्प्लिट के बाद शेयर संख्या स्प्लिट के बाद शेयर कीमत स्प्लिट के बाद निवेश की कीमत
1:2 10 100 900 90,000 5 200 450 90,000
1:5 10 100 900 90,000 2 500 180 90,000

बोनस इश्यू की तरह ही स्टॉक स्प्लिट का इस्तेमाल भी और निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए होता है।

11.5- राइट्स इश्यू

कंपनियां राइट्स इश्यू का इस्तेमाल पूंजी जुटाने के लिए करती हैं। अंतर बस इतना है कि जहाँ पब्लिक इश्यू नए निवेशक लाता है वहीं राइट्स इश्यू में मौजूदा शेयरधारकों से ही पैसा जुटाया जाता है। एक तरह से आप इसे कुछ खास लोगों (शेयरधारकों) के लिए लाया गया पब्लिक इश्यू मान सकते हैं। राइट्स इश्यू का मतलब होता है कि कंपनी कुछ नया काम करने जा रही है। पुराने शेयरधारक अपने पास मौजूद शेयरों के अनुपात में राइट्स इश्यू से शेयर खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर 1:4 के राइट्स इश्यू का मतलब होता है कि अगर आपके पास 4 शेयर हैं तो आप एक और शेयर खरीद सकतें हैं। एक खास बात ये कि राइट्स इश्यू में शेयर बाजार भाव से नीचे मिलते हैं। 

वैसे निवेशकों को केवल शेयर की कीमत पर मिल रही छूट नहीं देखनी चाहिए। ये बोनस शेयर नहीं है यहाँ आप शेयर के लिए पैसे दे रहे हैं और इसीलिए आपको पैसे तभी लगाने चाहिए जब आप कंपनी के भविष्य को ले कर संतुष्ट हों। 

एक और बात, अगर राइट्स इश्यू के पहले बाजार में शेयर की कीमत गिर जाती है और राइट्स इश्यू की इश्यू कीमत से नीचे चली जाए तो शेयर को बाजार से खरीदना ज्यादा ठीक रहेगा।

11.6- शेयर बाय बैक (Buyback of Shares)

बाय बैक में कंपनी अपने शेयर बाजार से खुद खरीदती है। इसे कंपनी के खुद में निवेश के तौर पर देखा जा सकता है। बाय बैक से बाजार में कंपनी के शेयरों की संख्या कम हो जाती है। इसे कारपोरेट फेरबदल का भी एक तरीका माना जाता है। बाय बैक की और भी बहुत सारी वजहें हो सकती हैं..

 

  1. प्रति शेयर मुनाफा ज्यादा बढ़ाना 
  2. कंपनी में प्रमोटर का हिस्सा बढ़ाना
  3. किसी और के टेक ओवर यानी कब्जा करने से बचना
  4. कंपनी को ले कर प्रमोटर के आत्मविश्वास को दिखाना
  5. शेयर कीमत में आ रही गिरावट को रोकना

बायबैक कंपनी के आत्मविश्वास को दिखाता है इसलिए इसकी घोषणा से शेयर की कीमत ऊपर जाती है।


इस अध्याय की खास बातें

  1. कंपनियों के फैसले शेयर कीमत पर असर डालते हैं
  2. डिविडेंड के जरिए शेयरधारकों को पुरस्कृत किया जाता है, डिविडेंड को फेस वैल्यू के प्रतिशत में दिया जाता है।
  3. किसी कंपनी से डिविडेंड पाने के लिए आपके पास कंपनी का शेयर एक्स डिविडेंड डेट के पहले होना चाहिए।
  4. बोनस शेयर एक तरह से स्टॉक डिविडेंड है। कंपनी बोनस शेयर के तौर पर और शेयर दे कर अपने शेयरधारकों को पुरस्कार देती है।
  5. स्टॉक स्प्लिट में शेयर की फेस वैल्यू बदल जाती है, इसी के अनुपात में शेयर की कीमत भी बदल जाती है।
  6. कंपनी राइट्स इश्यू ला कर अतिरिक्त पूंजी जुटाती है। इसमें कंपनी के मौजूदा शेययधारक पैसा लगाते हैं। आपको राइट्स इश्यू में तभी पैसा लगाना चाहिए जब आप कंपनी के भविष्य को ले कर आश्वस्त हों।
  7. बाय बैक कंपनी के आत्मविश्वास को दिखाता है और कंपनी के प्रमोटर का भरोसा भी।

 

 




83 comments

  1. Pranav Prakash says:

    Thanks

  2. GD Nayak says:

    Karthik sir

    kya aapne khud translation kiya hai?

  3. GD Nayak says:

    Yes sir

    Bahut badhiya translation 👌

    Please translate your all module in Hindi as soon as possible because I am very poor in English.

    You can understand by my typing 😉

  4. Bhavesh sharma says:

    Thank u sir
    God bless you
    Keep uploading hindi module

  5. मंजीत says:

    सर, अगर आप सभी माड्यूल हिन्दी मे अपलोड कर देते तो आपकी महान कृपा होती । बहुत बहुत धन्यबाद सर ।

    • Mohit Mehra says:

      Hi मंजीत, हम जल्द ही और मॉड्यूल्स अपलोड करने वाले हैं। कुछ महीनो में सारे मॉड्यूल्स आप हिंदी में पढ़ पाएंगे। 🙂

  6. Gandhi says:

    जब बोनस शेअर दिया जाता है तब शेअर के किमत पर क्या असर पडता है?

  7. Ganesh kakade says:

    सर/मॅडम , अगर हमे डिव्हीडंट पाने के लिये कंपनी के शेअर सालभर के लिये होल्ड करने होंगे ? या फिर ex-date के पहले शेअर खरीदने पर भी डिव्हिडंड मिल जायेगा…?

    • Kulsum Khan says:

      Hi Ganesh, Ex-date से पहले शेयर होल्ड करना होगा, तभी आप डिविडेंड पाने के काबिल होंगे। साल भर के लिए होल्ड करने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ Ex-date से पहले होल्ड करें।

  8. Sumeet Gahire says:

    सर, Ex Date के बाद dividant pay out के पहले यदि share बेच दिए तभीभी Dividant मिलेगा या नही,
    और Ex Date का पता कैसे करे ?

    • Kulsum Khan says:

      एक्स डेट से पहले तक आपको शेयर्स होल्ड करने ही होते हैं, अगर आपने शेयर्स एक्स डेट के बाद सेल्ल करदिये तोह आपको डिविडेंड मिल सकता हैः। एक्स डेट का पता आपको कंपनी जब डिविडेंड्स अन्नोउंस करती है तब ऑनलाइन मिल जाएग।

  9. drashti says:

    Pramotar has 15% share and some one buy 20 % share of particular company, then how can he control over company? who will give him authority to hold the company?

    • Kulsum Khan says:

      The shareholders have a limited role in the decision making of a company, they are effected up to the extent of their investment in the company, shareholders are also appointed as Directors by the Company’s board.

  10. BHARAT B DANSENA says:

    Dear sir/madam ,
    thanks a ton ,for this translation and reading material in hindi , i love this reading in laptop in hindi but if it is possible to upload the same thing in mobile , it will be great pleasure for me . hindi me read karna understanding level ko many times increase kar deta hai . jai gurudev

    • Kulsum Khan says:

      आपके कृपालु शब्दों’न के लिए धन्यवाद, ऐसे हे पढ़ते रहिये और हमें सपोर्ट करते रहिये।

  11. Santosh Gaikwad says:

    Please give your tweeter handle

  12. patel jay says:

    man lijiye ki koi company ki ex div, date kal he aur me ajj us company ke share kharid leta hu to muje mere share par dividends milega ya nahi ? agar milta he to usase company ko koi nukasan nahi hota ?

    • Kulsum Khan says:

      एक्स डेट से पहले आपके अकाउंट में होल्डिंग्स होनी ही चाहिए वर्ण आप डिविडेंड के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

  13. Shashikant More says:

    Hello Sir/Mam… I am so glad to read this.. par
    hame company Dividends,Bonus Issue & Stock Split ke bare jab Announce karati hai… tab hame iasake bare me kab? kaha? aur kaise? sahi aur Genuine information kaha se milegi…?

    • Kulsum Khan says:

      यह इनफार्मेशन कमपनी के वेबसाइट से मिल जाएगी, अगर आपने उस कंपनी के शेयर्स खरीद रखे हैं तोह आपको ईमेल नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

  14. Ashish Kumar says:

    Sair ji kya record date ke bade share bech sakte hu kya agare recode date ke bade share bech
    Deta hu to kya mujhe divided milega ya nahi

    • Kulsum Khan says:

      आपको एक्स डेट से पहले तक अपने अकाउंट में शेयर्स को होल्ड करके रहना छाइये, इसके बाद आप अगर आप बेच देंगे तोह आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा।

  15. Vaidik says:

    excellent work
    but i have one question does all these module are being updated from time to time

    • Kulsum Khan says:

      Yes, all modules are updated according to the newest policies, if you find any outdated information please write to us we will have it corrected too. 🙂

  16. Ashok Kumar Sainy says:

    Best zerodha for new investor …Good describe in hindi

  17. ajay says:

    bhai interim dividend record date se kitne din me mil jata he

    • Kulsum Khan says:

      यह कंपनी डिसाइड करती है आपको उसके इशू लेटर का इंतज़ार करना होगा जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगी।

  18. Om Prakash Mehra says:

    Question

    If i purchase share before one day of cash dividend expiry date, and sale share immediately after the one day of expiry date.
    Then i will eligible for cash dividend or not?
    Please Answer.

    • Kulsum Khan says:

      The rule is to have stocks in your holdings on the ex-date, if you purchase the stocks one day prior you won’t be eligible because the settlement cycle in India is T+2 days.

  19. Dipesh Shah says:

    Sir, buyback announcement se share ke price badhte he, but uske 10 ya q5 din baad kon se rate pe konsi tarikh se window open ho rahi he… Ye announcement se rate girta he ya badhta he ?

  20. Pappu says:

    If I sell my share after record date then dividend will be come to my account or not. Please reply

  21. RAJESH OGANIYA says:

    क्या बोनस शेयर और स्प्लिट शेयरो को बेचने पर शेयर धारक को वो ही किंमत मिलती है जो वर्तमान में चल रही होती है ?

    • Kulsum Khan says:

      जी हाँ जिस अमाउंट स्प्लिट या बोनस का रेश्यो तय हुआ हो वही अमाउंट मिलता है।

  22. Swati says:

    Sir mene irfc ke share 3350 liye the jo maine record date ke 1 din pahle sell kar diye to kya mujhe dividends milega

    • Kulsum Khan says:

      आपको एक्स डेट वाले दिन अपने अकाउंट में शेयर्स रखने पड़ेंगे। अगर एक्स डेट पे नहीं रहे तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा।

  23. Swati says:

    Irfc ke share pahle liya hua tha 19 ko sell kiya tha record date 20 ki thi kya dividend milega

  24. Jituwankhede says:

    Pura पढ़ा मैंने,मेरे बोहोत सही स लिखा हैं सर धन्न्येवाद

  25. Arun Kumar Soni says:

    I have 1953 infy share its ex date of dividend is 31/5/21 and record date was 1/6/21 but dividend still not received in my bank account please guide after record date how much time will be taken to receive in the Bank

  26. Mangesh Ramkrishan Uttarkar says:

    Thanks, hindi module

  27. Rakesh Narayan says:

    हिन्दी मे जानकारी देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर

  28. gopal agrawal says:

    Adani power today rate 92.55news adani power delist on65%down rate can this possible if no then if company not give listing fee to sebi then i company was suspended what is our stock? Who give payment of stock sebi answer no then why she take listing fee and restrict to company and why he have no right to aquire company asset

  29. Rameshwarlal says:

    What price changes become in Dabur India Ltd’s shares after split Nov.2020

  30. PARAS says:

    अगर हम ex-dividend date से पहले शेयर खरीद कर रिकार्ड डेट के अगले दिन या 2 दिन बाद शेयर बेच दें हालांकि डिविडेंड payout डेट कुछ दिन बाद की है तो हमे डिविडेंड मिलेगा या नहीं?
    Help me 🙏

    • Kulsum Khan says:

      अकाउंट सहित जानकारी के लिए आप हमें सपोर्ट पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

  31. Neha says:

    Mere pass ek company ke 2200 ke karib share the or maine un share ko holding per riha tha per muje ab kuch din pehle company ki tarf se email aai he ki apke share ko divide karke apko 2200 share ke badle 2 share diye jate hain kya aap meri help kar sakte hain ki main apne share kese lu company se

    • Kulsum Khan says:

      अकाउंट सहित जानकारी के लिए आप हमें सपोर्ट पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

  32. Mohan Hoge says:

    Thank sir. Bahut achi bate samaj me ayi

  33. Satpal Singh yadav says:

    Lot of thanks pl make more vedeo

  34. Bhardwaj says:

    Thank you sir
    🙏

  35. Vijay Kumar says:

    Very good information about stock market process and training concept

  36. Naveen says:

    Jai ho

  37. S K SINGH says:

    Thanks for this content…happy reading

  38. Sachin shirke says:

    Awosome… i glad it content

  39. Samsher says:

    Hamare pass up 32 dala hai JCB company ka jarurat Ho Hamare ko call Karen

  40. Hottvya says:

    Hottvya bhatt

  41. Sudhir kumar says:

    Infy bye back record date &lot size

    • Kulsum Khan says:

      आप मार्किट न्यूज़ को फॉलो करते रहिये और Zerodha के इस पेज को फॉलो करें यहाँ सारे कॉर्पोरेट एक्शन्स की जानकारी मिल जाएगी https://zerodha.com/marketintel/bulletin/

  42. Mafat lal bazari says:

    सर मेरे पास बजाज फिनसर्व के 3 शेयर थे जिनको स्प्लिट करके 15 किया गया तथा 15 पर 15 बोनस दिया गया शेयर का भाव 17300 था जो कि 1730 हो गया जो अभी 1690 हो गया है।
    अब मेरा सवाल ये है की
    स्प्लिट और बोनस क्या फर्क पड़ता है जब शेयर बढ़ा कर भाव कम कर दिए तो बोनस शेयर डेविडेंट कैसे हुआ जबकि केश डेविडेट पैसा बैंक में जमा होता है जबकि बोनस में इन्वेस्टर ko monetary कोई फायदा नही है उल्टा 1730 का 1690 हो गया
    कृपया मेरे मेल और एसएमएस द्वारा रिप्लाई करे

  43. .S.M.Polakhare says:

    एक्ष डेट के दुसरे दिन शेअर बेचु तो क्या मुझे डिवीडंट. मिलेगा

  44. amit KASHYAP says:

    Sir..
    1) Agr maine share expired date k din share kharida to mujhe bonus share milenge…
    2) aur recorded din ke 1/2 Din Bad sabhi share bech dia to mujhe bonus ya spilit share milege…..

    • Kulsum Khan says:

      1. आपको एक्स डेट के एक दिन पहले तक अपने अकाउंट में शेयर्स को रखने चाहिए।
      2. जी हाँ।

  45. Manoj kumar says:

    Thanks for explained in hindi.

  46. bibek das says:

    sir notes par to hei ex date se pehle share kharidna hai tabhi record date tak share hamare pas hoga or company racord date me hi share holders ka list nikala jata hai lekin aap ne comment me bola ki ex date se pahle company me holding hona sahia

  47. Gaurav Kumar Singh says:

    Please translate all modules….. please it’s request 🙏

  48. Gaurav Kumar Singh says:

    Crystal and Clear samjhaya hua hai …. interest aa raha hai …

  49. Atri Madan Gopal says:

    Hello,
    Karthik Sir
    Happy to see the modules in Hindi, its quite easy for new age rural investor to learn .
    I also learn Hindi and translate for the learners.
    Let me know if I can add some value and work with the Varsity Translation Team.

    Thanks

    • Karthik Rangappa says:

      Thanks for the kind words and the offer to help, Atri. We will reach out as soon as we have a need.

Post a comment