20 मार्केट डेप्थ (लेवल 3 डेटा) विंडो
मैं कई सालों से कार चला रहा हूं और कार को कई बार बदल भी चुका हूं। जब भी मैंने कार बदली है, तो इंजन करीब-करीब वैसा ही रहता है लेकिन कार का रुप और कार के बहुत सारे फीचर बदलते रहते हैं। एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो आदि पहले लग्जरी फीचर माने जाते थे, लेकिन आज ये सारे फीचर जरूरी बन गए हैं। लेकिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है – पार्किंग असिस्ट। कार के पीछे लगा हुआ यह छोटा कैमरा मुझे बताता है कि पीछे पार्किंग के लिए कितनी जगह बची है। अब मुझे खिड़की से बाहर निकाल कर पीछे देखने की जरूरत नहीं होती और ना ही किसी दूसरे से नीचे उतर कर कार को पार्क करने में मदद करने के लिए कहना होता है। पार्किंग असिस्ट फीचर के आने के बाद से मेरे लिए कार को पार्क करने का तरीका एकदम बदल गया है।
इसी तरीके से, लेवल 3 डेटा को देखने के बाद से शेयर बाजार में ट्रेड करने का अनुभव एकदम बदल गया है।
लेवल 3 या 20 मार्केट डेप्थ एक अनोखा फीचर है। इसके कई इस्तेमाल है। आपने अगर किसी संस्था के इंस्टीट्यूशनल डेस्क पर बैठकर ट्रेडिंग की है, तो, लेवल 3 मार्केट विंडो का महत्व आपको समझ में आएगा। आम रीटेल ट्रेडर के लिए इस फीचर को समझना बहुत आसान नहीं है क्योंकि अभी तक यह फीचर कहीं पर उपलब्ध नहीं था। जीरोधा ने हाल ही में इस फीचर को भारतीय रीटेल ट्रेडर के लिए उपलब्ध कराया है।
इस अध्याय में हम इसी फीचर के बारे में बताएंगे और यह बताएंगे कि इसके आधार पर आप अपनी ट्रेडिंग स्ट्रैटजी कैसे बना सकते हैं।
अगर आप इसको बिल्कुल भी नहीं समझते तो मैं सलाह दूंगा कि आप इस ब्लॉग को पढ़ें, इससे आपको लेवल 3 डाटा के बारे में कुछ जरूरी बातें पता चल जाएंगी।
अगर आप इसके बारे में जानते हे तो ये अध्याय आपको इसके बहुत सारे उपयोगों के बारे में बताएगा।
कॉन्ट्रैक्ट की उपलब्धता
20 मार्केट डेप्थ ऑर्डर बुक ऑप्शन ट्रेडर को कॉन्ट्रैक्ट की उप्लभ्धि की बेहतर जानकारी देती है और इन सौदों के लिए सही कीमत चुनने में मदद करती है। इस मदद के बिना इललिक्विड कॉन्ट्रैक्ट (illiquid contract) को ट्रेड करना एक मुश्किल काम होता है। मैं भले ही यहां पर सिर्फ ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की बात कर रहा हूं लेकिन आप फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर ऐसे फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट जिनमें लिक्विडिटी कम हो।
इस को बेहतर समझने के लिए 13000 CE जो कि जनवरी 2020 में एक्सपायर होने वाला है उसके
आम मार्केट डेप्थ को देखते हैं जिसमें टॉप 5 बिड और आस्क को दिखाया जाता है।
बाईं तरफ के कॉलम में हम देख सकते हैं कि बहुत करीब करीब के बिड दिखाई दे रहे हैं जबकि दाहिनी तरफ, ऑफर थोड़े बेहतर हैं। अगर आप निफ्टी के कुछ लॉट ट्रेड करना चाहते हैं तो आप इस कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेड करने से शायद थोड़ा हिचकिचाएंगे।
अब लेवल 3 डेटा को खोल कर देखते हैं कि वहाँ क्या जानकारी मिलती है-
आप देख सकते हैं कि वहां पर और बहुत सारे कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध हैं जो कि साधारण मार्केट डेप्थ में दिखाई नहीं देते। वास्तव में बिड और ऑफर की मात्रा 8 आठवीं पंक्ति में काफी ज्यादा हैं।
इस स्ट्राइक पर उपलब्ध कॉन्ट्रैक्ट को देखने के बाद ट्रेड करने या न करने का आपका फैसला बिल्कुल ही बदल सकता है। अब यह पूरी तरीके से आपकी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी पर निर्भर करेगा कि आप क्या फैसला करते हैं।
एक्जक्यूशन कंट्रोल (ट्रेड करने या ना करने के फैसले पर पूरा नियंत्रण)- Execution Control
लेवल 3 डाटा आपको यह भी बता देता है कि आपका ट्रेड किस कीमत पर पूरा होगा। यह खासकर तब बहुत काम आता है जब आप मार्केट को स्कैल्प (Scalp) करना चाहते हैं। जब आप मार्केट को स्कैल्प करते हैं तो
- आप बड़ी मात्रा में ट्रेड करते हैं मतलब आप बहुत बड़ी मात्रा में खरीदते और बेचते हैं और ये काम जल्दी-जल्दी करते हैं जिससे कीमत में होने वाले छोटे से बदलाव का भी फायदा आपको मिल सके।
- चूंकि इसमें बहुत जल्दी-जल्दी ट्रेड करना होता है इसलिए आमतौर पर आप मार्केट ऑर्डर ही डालते हैं।
मान लीजिए आप हिंदुस्तान जिंक के 5000 शेयर खरीदना और बेचना चाहते हैं। साधारण मार्केट डेप्थ विंडो आपको ये सूचना देती है-
आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको यह नहीं पता चल रहा कि आपको 5000 शेयर कहां से मिलेंगे। अब जरा 20 डेप्थ विंडो पर नजर डालिए-
20 डेप्थ विंडो एक अलग ही तस्वीर पेश करता है। यह सिर्फ यह नहीं बताता कि मुझे 5000 शेयर मिल जाएंगे, यह ये भी बताता है कि मेरे लिए इनकी खरीद की कीमत कितनी होगी। अगर मुझे 5000 शेयर खरीदने हैं तो मैं मुझे इस आर्डर बुक में ₹ 210.5 से ₹ 211.25 के बीच में खरीदना होगा। मुझे ये भी दिख रहा है कि ₹ 211 पर 2425 शेयर उपलब्ध हैं। इसका मतलब यह है कि मैं उम्मीद कर सकता हूं कि मेरी औसत कीमत 211 के आसपास होगी ।
अब अगर मैं स्टॉक को स्कैल्प करना चाहता हूं तो मेरे लिए स्टॉक की कीमत 211 से ऊपर होनी चाहिए। शायद 211.5 या उससे ऊपर। आपके लिए सही कीमत क्या होगी और किस कीमत पर आप मुनाफा कमाएंगे (सारे चार्जेस देने के बाद) यह आपको ब्रोकरेज कैलकुलेटर से पता चल सकता है।
पोजीशन साइजिंग (पोजीशन कितनी बड़ी रखें)
लेवल 3 मार्केट विंडो से आपको यह भी पता चल सकता है कि स्टॉक की लिक्विडिटी को देखते हुए आपको कितने शेयर ट्रेड करने चाहिए। अपनी चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए हम मान लेते हैं कि इस ट्रेड के लिए पैसे या पूंजी की कमी नहीं है।
एक नजर डालते हैं बाजार के साधारण मार्केट डेप्थ पर-
आपको उम्मीद है कि अगले एक घंटे में सीमेंस 1675 से 1690 तक जाएगा। चूंकि आपको पूंजी यानी पैसे की कमी नहीं है तो आप कितने शेयर खरीदेंगे
इस ट्रेड के लिए साधारण मार्केट डेप्थ विंडो यह बता रही है कि आप करीब 175 शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन 20 डेप्थ एक अलग तस्वीर पेश करता है –
वास्तव में, इस स्टॉक में लिक्विडिटी बेस्ट बिड और आस्क के नीचे है और इंपैक्ट कॉस्ट भी ठीक है। साधारण मार्केट डेप्थ विंडो यह दिखा नहीं दिखा रहा था। मान लीजिए कि आप करीब 1500 शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1675.5 से 1678 के बीच में कीमत अदा करनी पड़ेगी। यानी इसका स्प्रेड हुआ 0.149
अब अगर आपको यह पक्का है कि स्टॉक आपकी टारगेट कीमत 1690 तक पहुंच जाएगा, तो आप बाजार में उस समय मौजूद सभी शेयर खरीद सकते हैं।
ऑर्डर प्लेसमेंट (ऑर्डर लगाना) – Order Placement
पोजीशन साइजिंग के ही सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए आप 20 डेप्थ का इस्तेमाल स्टॉप लॉस पता करने और लिमिट ऑर्डर के लिए भी कर सकते हैं। मान लीजिए आपको वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) में 1313.8 पर एक इंट्राडे पोजीशन लेनी है।
सवाल यह है कि आप इस ट्रेड के लिए अपना स्टॉपलॉस कहां लगाएंगे क्या 20 मार्केट डेप्थ इसमें आपकी मदद कर सकता है
हां आप जरा वीएसटी टिलर्स के लिए 20 मार्केट डेप्थ विंडो पर नजर डालिए। जैसा कि आप देख सकते हैं कि 1290 पर बहुत सारे बिड हैं। अच्छी बात यह है कि इसी कीमत पर आस्क की संख्या भी सबसे ज्यादा है।
इसका मतलब है कि बहुत सारे ट्रेडर ने 1290 पर आर्डर डाल रखा है और इस जगह पर प्राइस एक्शन होने की उम्मीद है। यह हमें बताता है कि यहां पर स्टॉपलॉस रखा जा सकता है।
एक समझदार ट्रेडर शायद 1290 पर स्टॉपलॉस नहीं रखेगा, उससे थोड़ा सा नीचे रखेगा।
अगर मैं एक ट्रेडर हूं तो 20 डेप्थ को देख कर शायद मैं अपना स्टॉपलॉस 1290 या उससे नीचे रखूंगा। शायद 1287 पर। इसी तर्क का इस्तेमाल करते हुए अपना टारगेट 1340 या 1338.8 पर रखूंगा।
सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तर की पुष्टि करना- Validate the support & resistance level
ऊपर के उदाहरण में हमने 1290 को स्टॉपलॉस कीमत माना क्योंकि वहां पर बहुत ज्यादा बिड थे। दूसरे शब्दों में कहें तो हमने 1290 को सपोर्ट कीमत माना।
मुझे यह पता करना बहुत ही रोचक लगा कि अगर यह सच है तो यह चार्ट में भी दिखना चाहिए। आइए चार्ट पर नजर डालते हैं –
साफ दिख रहा है कि 1296 के आसपास प्राइस एक्शन हो रहा है। आपको याद ही होगा कि सपोर्ट और रेजिस्टेंस एक निश्चित कीमत नहीं होता बल्कि कीमत का एक दायरा या रेंज होते हैं। इसलिए 1290 से 1300 तक इस स्टॉक के लिए एक इंट्राडे सपोर्ट दिखता है।
बाजार में प्राइस एक्शन का सिद्धांत कैसे काम करता है, इसका यह एक सही उदाहरण दिख रहा है।
इसको देखने का एक दूसरा तरीका यह हो सकता है कि पहले आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस के स्तर को देखें और उसके बाद 20 डेप्थ में जाकर देखें कि क्या वहाँ पर बिड और ऑफर ज्यादा हैं
उम्मीद है कि अब तक आपको ट्रेडिंग में 20 डेप्थ ऑर्डर बुक के फायदों के बारे में समझ में आ गया होगा।
याद रखिए कि आप बाजार पर अपनी राय बनाने के लिए किसी भी तकनीक (टेक्निकल या क्वांटिटेटिव एनालिसिस) का इस्तेमाल कर रहे हों, अंत में फैसला, कीमत पर आकर ही होता है। हर ट्रेड कीमत के आधार पर ही किया जाता है।
इसलिए प्राइस एक्शन को समझने के लिए 20 डेप्थ विंडो आपकी सबसे बड़ी कुंजी या चाभी है। इसका अच्छे से इस्तेमाल कीजिए।
आप इस विंडो का इस्तेमाल कैसे करेंगे और कैसे इसके जरिए आप ट्रेड के लिए मौके तलाशेंगे, इसके बारे में अपने कमेंट हमें लिखिए।
THNX FOR HINDI NOW WE UNDERSTAND UTILISATION OF 20 DEPTH TRADE
You’re welcome.
सर मेरे अकाउंट मे 20 डेफ्ट fiture नहीं आ रहा है उसे शुरू करने के बारे मे बताए मुझे क्या करना होगा आपसे के सपोर्ट से संपर्क नहीं हो रहा ह कई दिनों से कोसिस कर रहा हु
अकाउंट आइडी no XF5836 है
Sir 11980 pe toh seller hai fir price badta kaise hai
this is very good 20 deft thanks
Happy Trading.
sir mere account me 30000 he tabhi mera banknifty sell nahi hora he
Hi बालकृष्ण, आप मार्जिन की रक्वाइर्मेंट को यहाँ देख सकतें हैं: https://zerodha.com/margin-calculator/SPAN/ नार्मल ट्रेड के लिए रक्वाइर्मेंट लगभग 90,000 है। इंट्राडे इंडेक्स ट्रेड के लिए यह नार्मल का 35% होगा।
Respected sir
Not money widrowel so please help
Vijay Kumar
Zerodha ID .XC0384
Mo.9914190254
Sir plz translate all module in hindi
It will be available soon.
What if money can’t be withdrawn from my trading account???
Hi Akshay, you will be able to withdraw the money from your trading account, please refer the link below to know more:
https://support.zerodha.com/category/funds/fund-withdrawal/articles/how-do-i-withdraw-money-from-my-trading-account
Sir thank you team zerodha
Sir mujhe bataiye ke jaise upar diye hue chart me
Nifty24 Jan 13000 CE me bid side me Qty Jada 50,000 ke upar he or
Ask side me Qty 5,000 tak he yaha par buy Karna chahiye ya sell Karna chahiye
hello, sir…
main zerodha brokerage se treding krta hu.
main level 3 data use krke tred krna chahta hu.
plzz aap mujhe eske bare me bataye.
Hi Guru, लेवल ३ डाटा के बारे में जान्ने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, यह हिंदी में भी अनुवाद किया गया है: https://zerodha.com/z-connect/featured/introducing-20-depth-or-level-3-data-beta-on-kite
Kulsum Ma’am, mai Future Trading ka study kiya paper trade kiya, abhi jab mai dekhata hu ki Ambuja ka fut Buy karne ko to margin (NRML) 1Lakh_20K dikhata hai to kabhi kabhi kisi din 1Lakh_70K dikhata hai agar mano ke mai 1Lakh_20K ke time kharid liya aur idhar Zerodha ne kisi tisare din uska buying capicity 1Lakh_75K kar diya to muze trade ko hold karne ke liye aur extra fund add karana padega ki wahi 1Lakh_20K chalega tabtak ki jabtak mai ouse sell karta nahi tabtak Please Answer kare ….!!
आपको और ज़्यादा मार्जिन की ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए और फंड्स अपने अकाउंट में डालने पड़ेंगे।
Maine 30 july ki 10150 ki 2 PE sell kiye @131 or 10500 ki 1 PE buy kiya @240.
Mera maximum risk or maximum profit kya hoga..
How to calculate it..
आप अपने बुय प्राइस और सेल्ल प्राइस का डिफरेंस निकालिये इससे आपको प्रॉफिट या लोस्स का पता चल जायेगा।
Zerodha me technical { steark & fundamental ke pass} me jo bullish or bearish show hota hai. Uska use kaise kare kyuki summary me kuchh alag hi show hota hai.
Or vaha par jo stergies hai unka kaise use kare ?
आप हमारे ओप्तिओंस स्ट्रेटेजीज के पूरे मॉडल को पढ़ें आपको पूरा समझ आजायेगा।
muje ye lagta he ye sare post 2014 ke sal me likhe gaye he ..kya isase hamare liye ye mahiti thodi purani to nahi hogi na kya ham aj bhi ye sab se trading kar sakte he na?
Sir, I dont think so. The concepts remain the same. Think about it, a classic book like the Intelligent Investor was written in 1949, but the concepts and learning remain the same.
इस्पे बोहत रिसर्च होने के बाद यह पब्लिश किया गया है, डाटा शायद पुराण हो लेकिन कांसेप्ट हमेशा यही रहेगा।
First of all, Thanks for translate in hindi.
This is very usefull technique sharing by you.
Keep learning and supporting us 🙂
MAZZA AA GAYAAA
20 depth big player k liye hi lagta hai
यह कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Thanks for hindi..
Happy learning 🙂
I AM VERY GREAT FULL FOR THESE ARTICLE IS PUBLISHING IN HINDI. GREAT WORK. THANKS A LOT.
Happy Learning, Pritam 🙂
It will be very helpful
Happy reading 🙂
Mujhe samjh ni aara. l want ved
io
हमने वीडियो नहीं बनाया है, यह कंटेंट बोहत ही सरल भाषा में अनुवाद है, आप फिर से पढ़ने की कोशिश करें शायद समझ आजाये।
Ok &
Thanks
Mujhe aa gaya samajh
sir bid and offer price kya hoti hai
आप इस अध्याय को पूरा पढ़ें हमने इसको इसमें समझाया है।
its a very good platform for beginner hats off
Happy learning, Rachna 🙂
REALLY THANKU FOR LEVEL 3 DATA CONCEPT……MAI SIRF ISS FEATURE KE LIYA ZERODHA ME APNA ACCOUNT OPEN KAR BAUNGAA..
Glad to hear 🙂
Sir kuch Qus. h
1. Mere 2 Jagah trading account h ek Zerodha me and second Edelweiss me
to agar m kisi share ko zerodha(cnc) se buy kar leta hu aur edelweiss se sale kar deta hu to iska kya impact hoga kya auction hoga ya koi prob. nahi h
2. agar m nse se share buy karta hu aur glti se wahi share bse me sale kar deta hu to isme nhi auction hoga ya koi problem nahi hogi
3. Agar mera ek se adhik brokrage firm me account h to mera demat account ek he hoga ya alag alag
1. यह सही नहीं है इसको सर्कुलर ट्रेडिंग कहते हैं, ऐसा करने से आप सेबी द्वारा ट्रेडिंग करने के लिए बन भी हो सकते हैं।
2. आप किसी भी सेगमेंट से खरीद और बेच सकते हैं इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है।
3. अलग अलग ही demat होगा। क्यूंकि हर अकाउंट का एक अपना विशेष नंबर होता है।
Thanks for reply mam
mam in point no.1 agar m aisa karta hu bcz backup ke liye alag trading acc h dusre broker ke pass to mam agr kisi share ko zerodha se buy(cnc) kiya and edelweiss se sell (cnc)kiya to auction penalty lgegi i means kya consequences hoge circular trading ke
First time read about market depth is also help to trade.
Good to learn
Happy learning 🙂
Happy share market journey
How to find the value of spread?
आपको 1675.5 से 1678 के बीच में कीमत अदा करनी पड़ेगी। यानी इसका स्प्रेड हुआ 0.149
How to know spread is 0.149?
Breakout ke kareeb jis price per jyada ask hoga usi ke aas pass buy krenge aur jis Price pe bid jyada hoga usi ke karib sell KR denge reply plz
हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है, कृपया इसको पूरा पढ़ें।
I’m very grateful for this Zerodha Varsity knowledgeable platform 🙏🙏
Happy learning 🙂
When market down no any strategy work and Stoploss hit. At that time what happen. Please suggest me.
हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें
Market depth se buyer aur sellar pata chalta he
Thanku very very much zerodha team
हैप्पी इन्वेस्टिंग 🙂
Sir. Market kab uper jane wala hai ya to kab niche jane wala ye kaise samje
इसके लिए आपको मार्किट में आने वाली साड़ी खबरों की जानकारी रखनी होगी और मार्केटवाच पर ध्यान देते रहना होगा।
varsity app HINDI me kaise padhe
mujhe abhi jada kuchh samajh nhi aaya or achhhe se market ko janna chahte hai hm abhi
आप वर्सिटी को पूरा पढ़ें 🙂
view 20 depth option not seen. How it is enable
Do check this post once – https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/kite-web-and-mobile/kite-mw/articles/view-20-depth
How to know spread is 0.149?
हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें।
20 window ko tol bna k
क्या आप विस्तार में बता सकते हैं।
Nifty ke ce aur pe ko 20 dept ko kaise samjhe buy kar rahe hai ya sell
Team ZERODHA
aap sabhi ko bahut bahut dhanyabaad itna aasan tarike se hame samjhane k liye.
aapka module bahut accha laga hai isko ham pdf download karna chahate hai lekin 1 dikkat ho raha hai english wala pdf to down load ho raha hai lekin hindi wala nahi ho raha hai
hindi me download ka option dila do ham print kar k padhna chate hai
plsssss
THANK YOU
ZERODHA TEAM
हम उस पर काम कर रहे हैं जल्द ही उपलब्ध कराएंगे।
Dera Sir/Mam,
Please
Uploaded as soon as possible such a knowledgeable topics for interested investor or traders in Hindi for better understanding like me and others person also.
Dear Sir/Ma’am…
Firstly thanks a lot for providing such a wonderful content for a beginners like us.
Secondly, i was very afraid or I had many myths about share market but after reading this content, may be I’ll not earn more but i can definitely say it will create a new revolution towards share market in beginners.
A lot of thanks to our Gaurav sir who suggested me this website.
Once again Thanks a lot to whole ZERODHA TEAM.
Onc
Thanks for the kind words, Ashish. I hope you will find Varsity usefull, happy learning 🙂
Sir aapka lekh read Kiya bahut aachha laga
Module 12 samaj ne k liye bohut hard h
Very good 20 deft thanks
Sir Position sizing chapter me kaise confirmation hua ki 175 share hi buy krne hai.
We have discussed that in detail no, Arun? Is there any specific concept you have a doubt in?