Sensibull द्वारा पोज़ीशन्स पेज अब नए अवतार में

June 7, 2022

हेलो!

हमें आपके लिए अपना बिल्कुल नया पोज़ीशन पेज को पेश करने में बेहद ख़ुशी हो रही हैं – ये थोड़ी टाइम के लिए फ्री है!

यह पेज हमेशा मुफ़्त रहेगा और सभी इसे एक्सेस कर सकेंगें और वो भी बिना कोई चार्ज दिए। इस पेज से पोज़ीशन्स के एनालिसिस भी मुफ़्त होंगे।

जब भी हम इसके लिए कोई चार्ज लेंगे तब वह केवल Greeks और इस तरह के दूसरे स्ट्रैटजीज़ के लिए होंगे।

नए पोज़ीशन्स पेज को एक्सेस करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

The all-new Sensibull positions page

तो क्या नया है? यह खूबसूरत दिखता है?

पोज़ीशन्स पेज आपके ट्रेड्स को अंडरलाइंग के आधार पर ग्रुप करता है, जिसके कारण आप बेहतर ट्रेडिंग डिसिश़न ले सकतें है क्योंकि ये आपको इन-डेप्थ एनालिसिस यानि की पूर्ण एनालिसिस देता है। 

आप जब ऑप्शन में ट्रेड करते है, तब आपको कुछ ज़रूरी नंबर्स के बारें में मालूम होना चाहिए और ये आप इसमें देख सकतें है ,जैसे:

  • आपके ट्रेड्स में मैक्सिमम प्रॉफिट जो हो सकता है। 
  • आपके ट्रेड्स में मैक्सिमम लॉस जो हो सकता है। 
  • आपके ट्रेड्स का ब्रेक – ईवन पॉइंट।
  • Greeks.

इसमें नीचे बताये गए फंगक्शन भी हैं:

  • अपने WhatsApp पर अपनी पोज़ीशन्स के लिए P&L अलर्ट सेट कर सकतें हैं।
  • अलग-अलग सिनेरियो में अपने प्रॉफिट और लोस्स को एनालाइज़ कर सकतें हैं ।
  • असली ट्रेड को एक वर्चूअल (virtual) ट्रेड में कन्वर्ट कर सकतें हैं।
  • अपने ट्रेड्स को एक साथ स्ट्रैटजीज़ के रूप में ग्रुप कर सकतें हैं।  
गाइड कैसे कर सकतें है 

अपने ट्रेड्स को कैसे एनालाइज कर सकतें हैं 

Select trades you want to analyse

  1. चेक बॉक्स पर टिक करके उन ट्रेड्स को सेलेक्ट करें जिन्हें एनालाइज करना चाहते हैं।
  2. राइट पैनल में एनालाइज बटन पर क्लिक करें।

यह Sensibull एनालाइज़र को ओपन करेगा। 

The Sensibull analyser

अलर्ट कैसे सेट करें

Setting alerts for trades

आप WhatsApp पर अपने किसी भी ट्रेड पर कम्बाइन्ड P&L अलर्ट सेट कर सकते हैं।

  1. उन ट्रेड्स को सेलेक्ट करें जिसपर आप अलर्ट सेट करना चाहते हैं।
  2. दाईं ओर Set P&L alert पर क्लिक करें। 
  3. अगर आपने Whatsapp रजिस्ट्रेशन को पूरा नहीं किया है, तब आप इसे पूरा करें (केवल एक मिनट लगता है)।
  4. अब सब ठीक है। P&L को देखने के लिए स्क्रीन पर अब एकटक देखने ही ज़रुरत नहीं है।

ट्रेडों का ग्रुप में कैसे करें

Grouping trades

  1. उन ट्रेड्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप एक साथ ग्रुप करना चाहते हैं।
  2. Add to Group बटन पर क्लिक करें।

3.अब आप अपने ट्रेड्स को ग्रुप व्यू (groups view) में एक साथ देख सकते हैं। 

Group view for trades

तो आगे बढ़िए, और कोशिश करें! हमें आपके फ़ीडबैक का इंतेज़ार रहेगा। 

Check it out

हैप्पी ट्रेडिंग,

India's largest broker trusted by 1.5+ crore investors.


Post a comment