Coin अब पूरी तरह से मुफ़्त है!
प्रिय इन्वेस्टर्स,
हाँ, Coin अब बिल्कुल फ्री है !
हमने अप्रैल 2017 में अपना डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म Coin लॉन्च किया था। पिछले 16 महीनों में, 1,00,000 से भी ज़्यादा क्लाइंट्स ने करीब रु 2000 करोड़, डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट किए है। उन्होनें कमीशन में अच्छी खासी बचत भी की है वरना उन्हें रेगुलर म्यूच्यूअल फंड प्लैटफॉर्म को पैसे भरने पड़ते। लेकिन, जो हमें समझ में नहीं आता था वह यह था कि हमारे जितने भी क्लाइंट है उसका केवल 10% ही Coin के माध्यम से इन्वेस्ट करते है। जबकि डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से काफी पैसे बचाए जा सकतें हैं। शेयर्स के साथ -साथ इन्हें भी डीमैट मोड में खरीदा जाता हैं और SIPs को अपने अनुसार रखा जा सकता है, इसके बावजूद भी बहुत कम क्लाइंट Coin के माध्यम से इन्वेस्ट करते है।
भारत में डायरेक्ट म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूकता अभी भी बेहद कम है। लेटेस्ट AMFI डेटा से पता चलता है कि अभी फिलहाल केवल 10% रिटेल इन्वेस्टर डायरेक्ट म्यूचुअल फंड रूट का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग काफी समय से बैंक्स, सलाहकारों (advisors) और ब्रोकर का के माध्यम से इन्वेस्ट करते आ रहे हैं, वे इसे बदलना नहीं चाहतें हैं और इसे जारी रखतें हैं। उन्हें यह मालूम भी नहीं है कि पिछले साल उन्होनें अपने इन्वेस्टमेंट में से कमीशन के रूप में रु 8500 करोड़ का भुगतान किया था।
हमने यह भी महसूस किया कि रु 25,000 से ज़्यादा के इन्वेस्टमेंट के लिए हम जो रु 50 प्रति माह उनसे वसूल रहे थे, उससे बहुत से लोग Coin के द्वारा इन्वेस्ट नहीं कर रहे थे। लोग दूसरे रेगुलर म्यूचुअल फंड प्लैटफॉर्म जो शुल्क नहीं लेते हैं उसपर जा रहे थे। लेकिन रेगुलर फंड को बेचकर वे कमीशन कमाते हैं। यह महसूस किए बिना कि जो रु 50 हर महीना हम चार्ज करते थे वे कभी भी इन हज़ार के करीब नहीं आ पातें। वे रेगुलर म्यूचुअल फंड प्लैटफॉर्म के छिपे हुए कमीशन में लाख नहीं तो फिर भी काफी पैसे खो चुके होतें।
यही कारण है हमने Coin को पूरी तरह से मुक्त बनाने का निर्णय लिया है, जो कि हमारे करंट ब्रोकरेज-फ्री प्लान के अनुरूप है। आपके निवेश की गई अमाउंट को बिना ध्यान में रखतें हुए, Coin पर आपके सभी इन्वेस्टमेंट अब बिल्कुल मुफ्त हैं। कोई तरह का सब्स्क्रिप्शन चार्ज भी नहीं है।
हमने खुद का लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) बिज़नेस शुरू किया है और उम्मीद करते हैं कि जिसको भी पैसे की ज़रूरत है, वे इक्विटी और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स के खिलाफ लोन लेकर अपनी इस ज़रूरत को पूरा कर सकतें हैं। जैसा कि आप जानते हैं, Coin के साथ हमारा मिशन हमेशा डायरेक्ट म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट को सभी के लिए आसान और सुलभ बनाना रहा है। हमें उम्मीद है कि यह कदम हमें उस लक्ष्य के करीब ले जाएगा।
बात फैलाएं !