9.1 संक्षिप्त विवरण

जब कोई व्यक्ति बाज़ार में कारोबार या सौदा करना चाहता है, उसके सामने 3 विकल्प होते हैं। 

  1. अपने शेयर ब्रोकर को फोन करे, इस तरीके को कॉल एंड ट्रेड (Call & Trade) कहते हैं। 
  2. अपने कम्प्यूटर पर जेरोधा काइट जैसे किसी वेब एप्लीकेशन के रास्ते बाजार में सौदे करे। 
  3. किसी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे जैसे पाई (Pi)

ये तीनों स्टॉक एक्सचेंज में घुसने के रास्ते हैं। इनके ज़रिए आप बहुत सारी चीजें कर सकते हैं, जैसे शेयरों की खरीद बिक्री, अपने फायदे-नुकसान का हिसाब किताब रखना, बाज़ार की चाल पर नज़र रखना, खबरों पर नज़र रखना, अपने फंड या पैसों को मैनेज करना, शेयरों के चार्ट देखना और ट्रेडिंग के तरीकों या टूल्स (tools) तक पहुंचना। इस अध्याय के ज़रिए हम आपको काइट (Kite) या इस तरह के दूसरे वेब प्लेटफॉर्म से आपको परिचित कराने की कोशिश करेंगे। 

ट्रेडिंग टर्मिनल तक पहुंचने के लिए आप अपने वेब ब्राउजर (Web Browser) में सीधे-सीधे URL यानी वेब एड्रेस भर सकते हैं। जेरोधा काइट के लिए URL है kite.zerodha.com। ये काफी सीधा-साधा ऐप्लीकेशन है। इसमें ज्यादातर काम दिए गए मेनू के ज़रिए कर सकते हैं। ज़ाहिर सी बात है कि ट्रेडिंग टर्मिनल में पहुंचने के लिए आपके पास जरोधा का या किसी ब्रोकर का अकाउंट होना ज़रूरी है। 

एक अच्छा ट्रेडिंग टर्मिनल आपको बहुत सारी काम की सुविधाएं देता है। हम यहाँ पर कुछ एकदम ज़रूरी सुविधाओं को समझेंगे और ट्रेडिंग टर्मिनल के व्यवहारिक इस्तेमाल को समझने के लिए हम यहाँ पर दो काम करेंगे…

  1. ITC का एक शेयर खरीदना
  2. इंफोसिस के शेयर की कीमत को ट्रैक करना 

 

इसको करने के लिए और चीजों को अच्छे से समझने के लिए हम जेरोधा के काइट (Kite) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे। 

 

9.2 लॉगइन (Login) करने की प्रक्रिया

ट्रेडिंग टर्मिनल में आपके ट्रेडिंग अकाउंट की सारी जानकारी होती है इसलिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण जगह है। इसलिए ब्रोकर आमतौर पर लॉगइन की प्रक्रिया को काफी कड़ा रखते हैं। इस प्रक्रिया के तहत आपको अपना पासवर्ड भरना पड़ता है और दो सीक्रेट या गुप्त सवालों के जवाब देने पड़ते हैं, जिनका जवाब आपके अलावा कोई नहीं जानता। इस प्रक्रिया के दो चित्र हम नीचे दे रहे हैं।  

 

9.3 बाज़ार पर नज़र

जब आप इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करते हैं, तो आपको अपनी पसंद के शेयरों को एक लिस्ट में डालना होता है, जिसे मार्केट वाच (Market Watch) का नाम दिया गया है। आप यूं मान लिजिए कि आपको खाली स्लेट दी गई है जिसमें आप अपनी पसंद के शेयर लिख सकते हैं। एक बार आपने ये लिस्ट बना ली तो आप उन शेयरों में आसानी से सौदे कर सकते हैं और उनके बारे में जानकारी पा सकते हैं। एक खाली मार्केट वाच कैसा दिखता है, उसका सैंपलया नमूना नीचे दिया गया है ( याद रखें कि लॉगइन करते ही आपको यही स्क्रीन दिखाई देती है)

 

 

अपने पहले काम को ध्यान में रखते हुए हम सबसे पहले मार्केट वाच में ITC का शेयर लोड करेंगे। इसको करने के लिए सर्च बार (Search Bar ) में हमें ITC लिखना होगा और उसके बाद हमें ये शेयर अलग अलग एक्सचेंज- NSE और BSE पर दिखाई देगा। 

 

इसके बाद आप प्लस या जोड़ के चिह्न पर क्लिक करेंगे तो ये शेयर अपने आप मार्केट वाच में जुड़ जाएगा। 

 

मार्केट वाच में शेयर के अंतिम ट्रेड की कीमत और कीमत में प्रतिशत बदलाव दिखाई देगा। 

  • अंतिम ट्रेड में शेयर की कीमत यानी लास्ट ट्रेडेड प्राइस (Last traded price- LTP) – ये हमें बताता है कि इस समय शेयर की कीमत क्या चल रही है। 
  • प्रतिशत बदलाव- ये हमें बताता है कि पिछले दिन बाजार बंद होने पर शेयर की कीमत और अभी की कीमत में कितने प्रतिशत का बदलाव हुआ है। 

 

इस जगह पर हमें कुछ और जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी। 

  • पिछले दिन का बंद भाव (Previous day close) – पिछले दिन ये स्टॉक किस कीमत पर बंद हुआ। 
  • OHLC (Open, High, Low, Close)- ये हमें बताता है कि शेयर आज किस दायरे में कारोबार कर रहा है। 
  • वॉल्यूम (Volume)- ये हमें बताता है कि किसी भी समय उस स्टॉक में कितने शेयरों का कारोबार हुआ है। 

आपको ये जानकारी मार्केट डेप्थ टैब ( Market Depth Tab) के अंदर मिल जाएगी। अगर आप शेयर के नाम के ऊपर अपना माउस (mouse) या कर्सर (Cursor) ले जाएंगे तो आपको buy, sell, market depth और stock information के टैब दिखाई देंगे। अगर आप market depth पर क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर बताई गई जारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपको पांच सबसे अच्छी बिड (Bid) और आस्क (Ask) दिखाई देगी। बिड आपको बताता है कि बाज़ार में किस कीमत पर उस शेयर का खरीदार मौजूद है। सबसे ऊपर वाली बिड का मतलब है कि वो सबसे ऊंची कीमत है जिसपर खरीदार मौजूद है। इसी तरीके से आस्क का मतलब ये है कि ये वो सबसे नीचे कीमत है जिसपर बिकवाल- बेचने वाला – मौजूद है। आप देखेंगे की आस्क में कीमत सबसे ऊपर की कीमत सबसे कम होती है और नीचे की तरफ वो कीमत बढ़ती जाती है। इसी तरह से बिड में आपको दिखेगी कि सबसे ऊपर की कीमत सबसे ज्यादा है और जैसे जैसे आप नीचे जाएंगे, कीमत कम होती जाएगी। 

 

 

जैसा आप देख सकते हैं कि ITC का लास्ट ट्रेडेड प्राइस यानि LTP 262 रुपये 25 पैसे है। ये पिछले दिन के बंद भाव (263.30 रुपये) से 0.40% नीचे है। आज शेयर 265 रुपये 90 पैसे पर खुला और आज की अधिकतम कीमत 265 रुपये 90 पैसे और न्यूनतम कीमत 262 रुपये 15 पैसे है। आज शेयर का वॉल्यूम 27 लाख शेयर है। 

 

9.4 ट्रेडिंग टर्मिनल के ज़रिए शेयर की खरीद

हमें ITC का एक शेयर खरीदना है। ITC हमारे ट्रेडिंग टर्मिनल पर है। हमें लगता है कि ITC हमें 261 रुपये पर खरीदना चाहिए। जो कि लास्ट ट्रेडेड प्राइस से 1 रुपये 25 पैसे कम है। इसलिए ये एक अच्छी खरीद की कीमत हो सकती है। 

इस सौदे को पूरा करने के लिए हमें बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) भरना होगा। 

  • शेयर के नाम के ऊपर जाइए और बाय के चिह्न- B को दबा दीजिए। 
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, जो बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) है। 

 

ये ऑर्डर फॉर्म पहले से भरी हुई कुछ सूचनाओं के साथ आता है जिसमें कीमत और शेयरों की संख्या भी भरी हो सकती है। हमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना होगा। दिए हुए ड्रॉप डाउन (Drop Down) विकल्पों में से पहला देखिए, उसमें एक्सचेंज के नाम के आगे NSE भरा होगा। दूसरी चीज़ होगी – ऑर्डर टाइप (Order Type)। इस पर क्लिक करने पर आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे। 

  • लिमिट
  • मार्केट
  • SL
  • SL मार्केट

 

आइए समझते हैं कि इन विक्लपों का मतलब क्या है। 

 

आप लिमिट ऑर्डर (Limit Order) तब चुनते हैं जब आप निश्चित होते हैं कि मुझे शेयर इसी कीमत पर चाहिए। हमारे अपने उदाहरण के मुताबिक लास्ट ट्रेडेड प्राइस (LTP) 262 रुपये 25 पैसे है और मान लीजिए हम 261 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदना चाहते हैं। तो अब हमारी कीमत तय है, तो हम लिमिट ऑर्डर प्राइस डालेंगे। इसमें मुश्किल एक ही है कि अगर शेयर की कीमत गिर कर 261 रुपये पर नहीं आई, तो आपको शेयर नहीं मिलेंगे। 

 

आप मार्केट ऑर्डर (Market Order) भी डाल सकते हैं जब आपके दिमाग में शेयर की कोई कीमत तय नहीं है और आप उसे बाज़ार भाव पर खरीदना चाहते हैं। आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं और अगर बाज़ार में कोई शेयर बेचने वाला है तो आपको शेयर तुरंत मिल जाएंगे। इस तरीके से आपको ITC का शेयर अपने लास्ट ट्रेडेड प्राइस (LTP) 262 रुपये 25 पैसे के आस पास मिल जाएगा। लेकिन हो सकता है कि आपके ऑर्डर डालने के साथ शेयर की कीमत बढ़कर 265 रुपये पहुंच चुकी हो, तो ऐसे में आपको ITC का शेयर 265 रुपये पर मिलेगा। इसका मतलब ये है कि जब आप मार्केट ऑर्डर डालते हैं, तो आपको ये पता नहीं होता कि शेयर किस कीमत पर मिलेगा। अगर आप एक्टिव ट्रेडर (Active Trader) हैं तो आपके लिए ये खतरनाक स्थिती हो सकती है। 

 

स्टॉप लॉस ऑर्डर आपको बाज़ार में बुरी परिस्थितियों से बचाता है। मान लीजिए आपने ITC का शेयर 262 रुपये 25 पैसे पर इस उम्मीद के साथ खरीदा कि शेयर 275 रुपये तक जाएगा। लेकिन अगर शेयर की कीमत गिरने लगी तो? हम अपने आपको नुकसान से बचा सकते हैं अगर हम ये तय कर लें कि हम ज्यादा से ज्यादा कितना नुकसान उठाने के लिए तैयार हैं। अपने उदाहरण में मान लीजिए कि आप 255 रुपये की कीमत से ज्यादा नुकसान उठाने के लिए तैयार नहीं है। 

 

इसका मतलब ये हुआ कि आपने 262 रुपये 25 पैसे पर शेयर खरीदा और आप 7 रुपये तक का नुकसान (255 रुपये) लेने को तैयार हैं। अगर शेयर की कीमत 255 रुपये तक गिर जाती है, तो आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाएगा और आप नुकसान के सौदे बाहर निकल जाएंगे। जब तक कीमत 255 नहीं पहुंचती, तब तक आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव नहीं होगा। 

 

स्टॉप लॉस ऑर्डर (Stop Loss Order ) एक निष्क्रिया ऑर्डर यानी पैसिव ऑर्डर (Passive Order ) है यानी इस ऑर्डर को सक्रिया यानी एक्टिव (Active) बनाने के लिए हमें एक ट्रिगर प्राइस (Trigger) डालना होता है। ये ट्रिगर प्राइस आपके स्टॉप लॉस कीमत से थोड़ा ऊपर होता है। और यही वो सीमा है जिसको पार करने के बाद स्टॉप लॉस ऑर्डर पैसिव से एक्टिव हो जाता है। 

अपने उदाहरण के मुताबिक हमने 261 रुपये पर शेयर खरीदा। मान लीजिए सौदा खराब हो जाता है,और हम 255 रुपये पर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो हमारी स्टॉप लॉस कीमत हुई 255 रुपये। ट्रिगर प्राइस इसलिए दी जाती है क्योंकि इस कीमत पर हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाता है। ट्रिगर प्राइस हमेशा स्टॉप लॉस प्राइस से ऊपर या उसके बराबर होता है। इसको हम 255 रुपये या उसके ऊपर रख सकते हैं अगर शेयर की कीमत 255 के नीचे गिरती है, तो ये ऑर्डर एक्टिव हो जाएगा। 

अब हम अपने बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) पर दोबारा जाते हैं। ऑर्डर टाइप या ऑर्डर की किस्म हमने चुन ली है। अब हमें शेयरों की संख्या या क्वांटिटी चुननी होगी। आपको याद होगी कि हमें ITC का एक शेयर खरीदना है, तो हम क्वांटिटी के बॉक्स या डब्बे में 1 भरेंगे। इस समय हमें ट्रिंगर प्राइस पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। हमने अपनी संख्या लिख दी है, अब हमें प्रोडक्ट टाइप भरना है। 

डिलीवरी वाले सौदों में CNC को चुनना होगा। इसका मतलब है कि आप इस शेयर को खरीद कर कुछ दिनों या महीनों या सालों के लिए रखना चाहते हैं और आपको ये शेयर अपने डीमैट अकाउंट में चाहिए। CNC को चुन कर आप अपने ब्रोकर को अपनी ये इच्छा बताते हैं। 

अगर आप इंट्राडे ट्रेड (Intraday) करना चाहते हैं तो आप NRML या MIS चुनेंगे। MIS एक मार्जिन प्रोडक्ट है जिसके बारे में हम आगे डेरिवेटिव के मॉड्यूल में ज्यादा जानेंगे। 

एक बार ये सारी जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म बाज़ार में जाने के लिए तैयार है। जैसे ही आप Submit यानि जमा करें का बटन दबाएंगे, आपको एक ऑर्डर टिकट नंबर मिल जाएगा जो आपके ऑर्डर की पहचान होगा। 

जब ऑर्डर एक्सचेंज को भेजा जाता है, तो ये तुरंत पूरा नहीं होगा। ये पूरा होता है जब शेयर की कीमत 261 रुपये पर पहुंच जाती है। जैसे ही कीमत 261 रुपये तक पहुंचती है (और कोई 1 शेयर बेचने के लिए मौजूद है) आपका ऑर्डर पूरा हो जाता है और आपको ITC  का एक शेयर मिल जाएगा। 

 

9.5 ऑर्डर बुक (Order Book) और ट्रेड बुक (Trade Book)

ट्रेडिंग टर्मिनल में ऑर्डर बुक और ट्रेड बुक नाम के दो ऑनलाइन रजिस्टर होते हैं। ऑर्डर बुक आपके सभी ऑर्डर, जो आपने एक्सचेंज को भेजे हैं, उनको दिखाता है। ट्रेड बुक उन सौदों को दिखाता है जो उस दिन आपने किए हैं। ऑर्डर बुक में आपके ऑर्डर की सारी जानकारी होती है और आप यहाँ ऑर्डर्स टैब (Orders Tab) पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं। 

 

 

ऑर्डर बुक में जाकर आप निम्न चीजें देख सकते हैं…

  • अपने ऑर्डर के सभी डीटेल्स जैसे शेयर की संख्या, कीमत, ऑर्डर टाइप और प्रोडक्ट टाइप। 
  • ऑर्डर में बदलाव या ऑर्डर में फेरबदल- उदाहरण के लिए अगर आप 333 रुपये की जगह 332 रुपये पर ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपको ऑर्डर बुक में ये बदलाव करना होगा। 
  • ऑर्डर के स्थिती की जानकारी- ऑर्डर देने के बाद आप उसकी स्थिती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर ऑर्डर पूरा नहीं हुआ है, या आधा ही पूरा हुआ है तो स्थिती में ओपन (Open) दिखेगा। अगर ऑर्डर पूरा हो गया है तो कंप्लिटेड (Completed) यानी पूरा हुआ दिखेगा, और रिजेक्ट या रद्द होने पर रिजेक्टेड (Rejected) दिखेगा। रिजेक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी भी आपको यहीं मिल जाएगी। 

आपको नीचे दिखेगा कि 261 रुपये पर ITC का एक शेयर खरीदने का ओपन ऑर्डर (Open Order) दिख रहा है। आप पेंडिंग ऑर्डर (Pending Order ) के ऊपर जाएंगे तो आपको ऑर्डर को बदलने या कैंसिल करने का विकल्प दिखेगा। 

 

अगर आप मॉडिफाई (Modify) का बटन दबाएंगे, तो आपका ऑर्डर फॉर्म फिर से सामने आ जाएगा जिसमें आप बदलाव कर सकेंगे। एक बार ऑर्डर पूरा हो जाए और ट्रेड हो जाए तो आपके सौदे की जानकारी ट्रेड बुक में दिखाई देगी। ट्रेड बुक, ऑर्डर बुक के ठीक नीचे होता है। 

ट्रेड बुक की एक तस्वीर नीचे देखें।  

 

ट्रेड बुक में दिख रहा है कि आपने ITC  का एक शेयर खरीदने का ऑर्डर 262 रुपये 20 पैसे पर पूरा किया। इसके साथ ही आपको एक्सचेंज की तरफ से दिया गया एक यूनिक एक्सचेंज ऑर्डर नंबर (Unique Exchange Order Number) दिखाई देगा। तो इस तरह से हमारा पहला काम पूरा हुआ। अब आप ITC का एक शेयर आधिकारिक तौर पर प्राप्त कर चुके हैं। ये शेयर तब तक आपके डीमैट अकाउंट में रहेगा, जब तक आप उसे बेच न दें। 

 

हमारा अगला काम था इंफोसिस के शेयर की कीमत को ट्रैक करना। इसके लिए पहला कदम होगा, इंफोसिस को मार्केट वाच () में डालना। आप सर्च बॉक्स में इंफोसिस को खोज कर ये कर सकते हैं। 

 

इंफोसिस का ट्रेडिंग सिंबल है INFY । आप जब INFY पर क्लिक करेंगे और एड (Add ) को दबाएंगे तो ये मार्केट वाच (Market Watch ) में जुड़ जाएगा। 

 

अब हम इंफोसिस के बारे में कुछ लाइव (LIVE) जानकारी ट्रैक कर सकते हैं। लास्ट ट्रेड प्राइस 1014.75 रुपये है, शेयर 0.11 परसेंट नीचे है, इसका पिछले दिन का क्लोजिंग प्राइस 1015.85 रुपये था। इंफोसिस आज 1014.80 रुपये पर खुला । इसने 998.40 रुपये के निचले स्तर और 1028.95 रुपये के ऊंचे स्तर को छुआ। शेयर का वॉल्यूम 36 लाख शेयर है। 

ध्यान दीजिए कि शेयर की ओपन प्राइस यानी खुलने वाली कीमत नहीं बदलती लेकिन सबसे ऊंची और सबसे नीची कीमत बदलती रहती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर इंफोसिस का शेयर 1014.20 रुपये की जगह 1050 रुपये हो जाए, तो सबसे ऊंची कीमत 1050 रुपये दिखने लगेगी। 

आप देखेंगे कि इंफोसिस का LTP यानी लास्ट ट्रेड प्राइस  हरा दिख रहा है जबकि ITC का लाल। अगर मौजूदा LTP पिछले LTP से ज्यादा है, तो ये हरा दिखेगा, नहीं तो लाल। इसे फोटो में नीचे देखें। 

 

इंफोसिस की कीमत 1014.20 रुपये से बढ़कर 1020.80 रुपये हो गई है और इसलिए इसका रंग लाल से नीला/ हरा हो गया है। 

(The price of Infosys moved from 1014.20 to 1020.80, and hence the colour changed to red from blue.) NOTE: In the screen shot there is no blue colour. Should it be red to green? 

 

LTP, OHLC और वॉल्यूम जैसी जानकारियों के अलावा आप और गहरी जानकारी भी उस समय के बाज़ार के बारे में प्राप्त कर सकते हैं। इसको देखने के लिए आपको मार्केट डेप्थ (Market Depth ) को खोलना होगा जिसे स्नैप कोट विंडो (Snap Quote Window) भी कहते हैं। आप देख सकते हैं कि स्नैप कोट विंडो में बहुत सारी जानकारी है लेकिन आपको नीले रंग में दिखाई गई बिड कीमत और लाल रंग में दिखाई गई आस्क कीमत पर ध्यान देना चाहिए। 

 

जेरोधा के वेब प्लेटफॉर्म काइट (Kite) को और अच्छे से समझने और इस्तेमाल के लिए आप उसका यूजर मैनुअल देख सकते हैं। 

 

9.6 बिड और आस्क प्राइस या कीमत (The Bid and Ask Price)

अगर आपको को शेयर खरीदना है, तो किसी बेचने वाले से ही खरीदना होगा। बेचने वाला शेयर उस कीमत पर बेचेगा जो उसको सही लगे। जिस कीमत पर वो शेयर बेचना चाहता है यानि शेयर की जो कीमत वो मांग रहा है उसको आस्क प्राइस (Ask Price) कहते हैं। आस्क प्राइस लाल रंग में दिखाई गई है, इसको थोड़ा और गहराई से समझते हैं। 

क्रमांक आस्क प्राइस- बेचने की कीमत/बेचने वाला क्या कीमत मांग रहा है कितने शेयर हैं बेचने के लिए बेचने वालों की संख्या
1 3294.8 2 2
2 3294.85 4 2
3 3295 8 2
4 3296.2 25 1
5 3296.25 5 1

स्नैप कोट विंडो (Snap quote window) में ऊपर की 5 बिड और आस्क कीमतें या प्राइस दिखती हैं। ऊपर दिखाए गए टेबल या सारणी में आप 5 आस्क प्राइस देख सकते हैं। 

पहला आस्क प्राइस है 3294.80 रुपये। इस समय ये इंफोसिस को खरीदने की सबसे अच्छी कीमत है। और इस कीमत पर केवल 2 शेयर मिल रहे हैं और वो भी दो अलग-अलग लोगों के ज़रिए जो एक-एक शेयर बेचना चाहते हैं। इसके बाद की सबसे अच्छी कीमत है 3294.85 रुपये। इस कीमत पर 4 शेयर मिल रहे हैं जो 2 लोग बेच रहे हैं। तीसरी सबसे अच्छी कीमत है 3295 रुपये जिस पर 8 शेयर मिल रहे हैं और यहाँ भी 2 बेचने वाले हैं। इसी तरीके से ये क्रम आगे बढ़ता है। 

आपको दिख रहा होगा कि ऊंची आस्क प्राइस सबसे नीचे दिखाई देती है। उदाहरण के तौर पर, ऊपर की सारणी में पांचवें नंबर पर आस्क प्राइस है 3296.25 रुपये, और इस कीमत पर 5 शेयर मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज उन बेचने वालों को प्राथमिकता देते हैं जो अपने शेयर कम से कम कीमत पर बेचने को तैयार हैं। 

 

ये भी याद रखिए कि अगर आप 10 शेयर 3294.8 रुपये पर खरीदना चाहते हैं तो आपको केवर 2 ही शेयर मिलेंगे क्योंकि इस कीमत पर 2 ही शेयर बेचे जाने को तैयार हैं। लेकिन अगर आप कीमत को लेकर अड़े हुए नहीं हैं तो आप मार्केट ऑर्डर (Market Order) डाल सकते हैं। तब क्या होगा कि

  • 2 शेयर 3294.8 रुपये पर खरीदे जाएंगे 
  • 4 शेयर 3294.85 रुपये पर खरीदे जाएंगे
  • 4 शेयर 3295 रुपये पर खरीदे जाएंगे

तो ये 10 शेयर 3 अलग-अलग कीमतों पर खरीदे जाएंगे। इसी दौरान इंफोसिस का LTP 3294.8 से बढ़कर 3295 हो जाएगा। 

अब अगर आप शेयर बेचना चाहते हैं, तो आपको अपने शेयर किसी खरीदार को बेचने होंगे। वो आपको अपनी कीमत बताएगा जिसपर वो शेयर को खरीदना चाहता है। जिस कीमत पर खरीदार शेयर खरीदने को तैयार है उसे बिड प्राइस (Bid Price) कहते हैं। बिड प्राइस नीले रंग में दिखाया गया है। इसे ज़रा विस्तार से समझते हैं। 

क्रमांक बिड प्राइस- खरीदने वाला कितनी कीमत देने को तैयार है बिड क्वांटिटी- कितने शेयरों की मांग है खरीदार की संख्या
1 3294.75 10 5
2 3294.2 6 1
3 3294.15 1 1
4 3293.85 6 1
5 3293.75 125 1

 

स्नैप कोट विंडो (Snap quote window) ऊपर की पांच बिड कीमतें दिखाता है। आप देखेंगे कि सबसे अच्छी कीमत जिस पर कि शेयर बेचे जा सकते हैं वो 3294.75 रुपये है। लेकिन इस कीमत पर आप सिर्फ 10 शेयर बेच सकते हैं और सिर्फ 5 लोग इस कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार हैं। अगर आपको इंफोसिस के 20 शेयर बेचने हैं और आप इसे मार्केट ऑर्डर के तौर पर बेचना चाहते हैं तो 

  • 10 शेयर 3294.75 पर बिकेंगे
  • 6 शेयर 3294.20 पर बिकेंगे
  • 1 शेयर 3294.15 पर बिकेगा
  • 3 शेयर 3293.85 पर बिकेंगे 

इसका मतलब है कि बिड और आस्क प्राइस में आपको उन पांच कीमतों के बारे में जानकारी मिलती है जहाँ पर बेचने वाला या खरीदने वाला मौजूद है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडर (Intraday trader) हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। 

 

9.7 निष्कर्ष 

ट्रेडिंग टर्मिनल बाजार में घुसने का रास्ता है। इसमें कई सुविधाएं होती हैं जो ट्रेडर के काम आती हैं। इन सुविधाओं के बारे में हम आगे भी जानते रहेंगे। अभी आपको मार्केट वाच, शेयर खरीदना और बेचना, ऑर्डर और ट्रेड बुक देखना और मार्केट डेप्थ विंडो को देखना समझ आ गया होगा। 

 


इस अध्याय की खास बातें

  1. ट्रेडिंग टर्मिनल बाजार में घुसने का रास्ता है। अगर आप सक्रिय या एक्टिव ट्रेडर बनना चाहते हैं, तो इसे आपको ध्यान से समझना होगा। 
  2. आप अपनी पसंद के शेयर को मार्केट वाच में डाल कर उससे जुड़ी सभी जानकारी पर नज़र रख सकते हैं। 
  3. मार्केट वाच पर कुछ खास जानकारियाँ मिलती हैं – LTP, OHLC, % बदलाव और वॉल्यूम 
  4. एक शेयर को खरीदने के लिए आपको बाय ऑर्डर फॉर्म भरना पड़ता है जो B Key दबा कर लाया जा सकता है। इसी तरह शेयर बेचने के लिए S Key दबा कर सेल ऑर्डर फॉर्म देखा जा सकता है। 
  5. जब आप एक खास कीमत पर ऑर्डर देना चाहते हैं, तो आप लिमिट ऑर्डर डालते हैं, नहीं तो मार्केट ऑर्डर डालते हैं। 
  6. अगर आप शेयर को खरीद कर रखना चाहते हैं, तो आप प्रोडक्ट टाइप में CNC डालते हैं और अगर इंट्राडे ट्रेड करना चाहते हैं, तो NRML या MIS डालते हैं। 
  7. ऑर्डर बुक में आप अपने ऑर्डर पर नज़र रख सकते हैं। ओपन ऑर्डर को ऑर्डर बुक में मॉडिफाई बटन दबा कर बदल सकते हैं। 
  8. ऑर्डर पूरा होने के बाद सौदे की जानकारी ट्रेड बुक में देख सकते हैं। मार्केट ऑर्डर की स्थिती में आप सौदे से जुड़ी हुई कीमत ट्रेड बुक में ही देख सकते हैं। 
  9. आप F6 बटन दबा कर मार्केट डेप्थ या स्नैप कोट विंडो खोल सकते हैं, जिसमें आप बिड और आस्क प्राइस देख पाएंगे। 
  10. बिड और आस्क प्राइस वो कीमतें हैं जिन पर आप सौदे कर सकते हैं। मार्केट डेप्थ विंडो में आप हर समय सबसे अच्छी 5 बिड और आस्क प्राइस या कीमतें देख सकते हैं। 




131 comments
  1. Tiefhge says:

    Bejeheye hu egiru rhb j gv

  2. Balram says:

    Very useful full information diye sir

  3. Awadhesh sahani says:

    Very good

  4. Apna_danishsafi says:

    I\”ll try zerodha app for learning

  5. Prem says:

    Sir nuksan utna para hai kafi loooss kar diya hu koi upay bataiye jisse recovery ho sake please sir 9971326071

  6. Manish says:

    Brokerun ko trading terminal Kaun provide karata hai aur unke trading terminal ko Kaun handle karta hai aur inhen yah jankari kahan se milati hai aur real trading terminal kaun sa hai jo ine sab brokeron ke details ko dekhta hai kya SEBI ka khud ka trading terminal hai jo ine sab brokeron ke trading terminal ko dekhta hun SEBI hi brokeron Ko trading terminal provide karata hai

  7. Raj says:

    Kisi ko gyarnted broker support chiye to 9098774838 par coll kare

  8. Harendra Singh naruka says:

    God

  9. Laxmi Narayan parihar says:

    Kite me malti pal chart open nhi hota

  10. Akash Pandey says:

    Happy Teachers Day sir

  11. Sachin shirke says:

    धन्यवाद गेमचेंजर …
    Thanks to zerodha

  12. santosh says:

    ok

  13. S K SINGH says:

    Thanks for this content…very informative

  14. Payal says:

    Difference between
    SL and SL-M

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें .

  15. Payal says:

    Sir
    please explain
    SL-M

  16. Reky says:

    Rekha

  17. Arun Kumar says:

    मै टीटीएमएल के शेयर को जब भी buy का order लगाता हूँ तो वह reject हो जा रहा है क्यों।

    • Kulsum Khan says:

      अकाउंट सहित जानकारी के लिए आप हमें सपोर्ट पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

  18. Arun Kumar says:

    I am buying ttml share but my order is getting rejected.

  19. Dinesh Kumar says:

    aapne bahut hi jyada achchi jankaari share ki hai

  20. Simon says:

    What is POA

    • Kulsum Khan says:

      https://support.zerodha.com/category/account-opening/online-account-opening/online-account-opening-process/other-online-account-opening-related-queries/articles/what-is-power-of-attorney-and-why-is-it-needed# इस आर्टिकल से आप POA की जानकारी डिटेल में पढ़ सकते हैं।

  21. Bhanu Pratap says:

    The explanation is too good .
    Thanks

  22. Kartiki says:

    When i buy shares in cnc type on friday when it will come in our holding account.
    Thank u

  23. Ram hari says:

    Pos क्या होता है

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है आप कृपया इसको पूरा पढ़ें।

  24. gopal agrawal says:

    I want open my account what is conditions which document required when tradejng will start 2) how much deposite) 2) if deposit less and order amount high what is 3) how much profit if nifyty future sell with +1o point 4) in call opti0n / nifty 50 future how much amount required what condition brokage will applying in both side buy and sell side or one of them if deposit ls less what is action as terminal give time to deposite immediately or deposit after market hr on same day ya next day before opening markets are

    • Kulsum Khan says:

      Hi Gopal, all of your queries have been answered on our support portal, here is how you can open the account: https://support.zerodha.com/category/account-opening/online-account-opening and here is the list of all charges levied in a trading account https://zerodha.com/charges#tab-equities also you can read how much margin is required to take a futures or options positions https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types

  25. Neha tripathi says:

    Plz give me rply.
    Jese hmne ek share ko becha usme fayda 250 hai or mene again usi din use khareed liye to pr badhi hui keemat pe , to wo share again meri holdings me pichle rate me to utne hi munafe me a jata hai, to kya mtlab hai iska? Ky jo subh wala munafa tha wo again hat gya

  26. Manish says:

    जैसे किसी शेयर को खरीद कर रखा जा सकता है उसी तरह क्या किसी शेयर को बेच कर भी रखा जा सकता है….जब वो लगातार, उसकी price कम हो रही हो यह में डिलिवरी option के लिए पुछ रहा हूं…. please reply

    • Kulsum Khan says:

      जी नहीं, ऐसा करने से यह शार्ट सेल्ल होजायेगा और एक्सचेंज द्वारा सेटलमेंट होजायेगा , इससे आपको नुक्सान भी हो सकता है।

  27. rohit sharma says:

    hello ma\’am,

    certification courses hindi me available kyu nahi hai?

    • Kulsum Khan says:

      हम उस पर काम कर रहे हैं, जल्द ही उपलब्ध कराएंगे।

  28. D c says:

    PAO kya he

    • Kulsum Khan says:

      हमने इसको इसी अध्याय में समझाया है कृपया इसको पूरा पढ़ें।

  29. Natwar says:

    Kya me bhi sheyaron ko kharid sakta hu

    • Kulsum Khan says:

      कोई भी खरीद सकता है , इसके लिए बस थोड़े पैसे और मार्किट की कुछ ज़रूरी जानकारी चाहिए होगी।

  30. Satyaprakash chauhan says:

    This is a very good app for trading. And provide the guidance in simple way. Thanks.

  31. Vanjar jethsur says:

    Mene sail compony ke share 94 rupees pe kharida 10 quantity aur 7 day ke bad bech diya 109 rs pe phir bhi mujhe nuksan hua 245 rs ka.. Plz answer..

    • Kulsum Khan says:

      अकाउंट सहित जानकारी के लिए आप हमें सपोर्ट पर लिख सकते हैं

  32. Mukund Rao says:

    Sir intraday mein limit order lagane par, market order execute ho raha hai aisa kyon?

    • Kulsum Khan says:

      आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं : https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types/articles/limit-order-market-order-ltp

  33. Rahul Dev says:

    POA kya h hindi me vistar se bataye

    • Kulsum Khan says:

      आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: https://support.zerodha.com/category/account-opening/online-account-opening/articles/what-is-power-of-attorney-and-why-is-it-needed#

  34. Rahul Dev says:

    App me Sabhi companies ke name hone chahiye,,
    Cnc me trade karne ke bad SL lagane ke bad kya trigger price lagana jaruri h

    • Kulsum Khan says:

      कवर और ब्रैकेट आर्डर में ट्रिगर लगाना ज़रूरी है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है: https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types/articles/what-are-bracket-orders-and-how-to-use-them

  35. Amit Kumar says:

    सर अगर मैने पहले से खरीद कीमत और स्टॉप कीमत डिसाइड कर ली है तो मैं दोनो ऑर्डर साथ में तथा टारगेट प्राइज को भी kaise place kare

    • Kulsum Khan says:

      आप हमारे इस सपोर्ट पोर्टल आर्टिकल को पढ़ें यहाँ पर हमने विस्तार से समझाया है: https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types/articles/what-are-bracket-orders-and-how-to-use-them

  36. Prashant Ahire says:

    What is mean by
    RGLR
    BO
    CO
    AMO

    • Kulsum Khan says:

      यह तरह तरह के आर्डर टाइप हैं, और जानकारी के लिए इस आर्टिक्ल को पढ़ें : https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types/articles/what-does-cnc-mis-and-nrml-mean

  37. Akarsh Ghale says:

    Yes you can, but Intraday charges will apply.

  38. Moti says:

    Can we sell a share in same day if we purchase it in CNC?

  39. abhinav sharma says:

    Jab humne a bid price mein jakar Apne shares bech diye tab uska last trading price to bahut hi kam aaega?

    • Kulsum Khan says:

      LTP और बिड प्राइस अलग अलग होता है, इसलिए फर्क आएगा।

  40. arun kumar Punji says:

    Nice Content. Easy to understand and very clearly Mentioned.

  41. Krishna KD says:

    Hello सर जी मैने झेरोधा से टायटन के 25 share 1060 रू प्रति शेयर के हिसाब से खरीदणे की ऑर्डर लगा रखी हैं लेकिन 2 दिन से स्टेटस में ओपन ही शो हो रहा है… क्या करू? क्या ये ऑर्डर कॉम्प्लिट होने के कोई चान्सेस हैं या फिर ऑर्डर रिजेक्ट ही हो जायेगा? कृपया रिप्लाई अवश्य दें। धन्यवाद।

    • Kulsum Khan says:

      सपोर्ट क्वेरी के लिए आप हमें यहाँ से टिकट बना कर लिख सकते हैं : https://support.zerodha.com/

  42. Govardhan Singh says:

    Some shares which are transferred other Demat but now buying prices is not showing in this my zerodha Demat account please tell me what can I do
    Thanks

  43. krishan says:

    sir i am not 18+ can i open demat account in zerodha

  44. Praveen vyas says:

    Very nice n useful

  45. Aman Pandey says:

    Hello Sir
    क्या हम स्टॉप लॉस ऑर्डर की तरह कोई ऐसा आर्डर लगा सकते हैं जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की बजाए कई दिन की हो मतलब कि 1 दिन से ज्यादा होती है cnc की तरह

    • Kulsum Khan says:

      जी हाँ आप GTT आर्डर लगा सकते हैं, उसके बारे में आप यहाँ से पढ़ सकते हैं : https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/gtt/articles/what-is-the-validity-of-a-gtt-order

  46. Nigam says:

    Jaise sir maine intraday me 10:30 me 100000 shares 100 rs me kharida mera target 108rs. Tha
    Aur 2 baje tak share ki kimat 106 rs. Ho jaye
    Aur phir niche girne lage
    Aur mera trailing stop loss 105 rs. Hai to
    105 rs. Me 50000 shares bik jayenge
    Aur phir price 104 rs. Ho gyi
    Lekin price to abhi bhi neeche hi gir rhi hai to baki ke 50,000 shares ka kya karunga?
    Kya main doobara se stop loss lga skta hun ya koi doosra sell order daal skta hun?

    • Kulsum Khan says:

      यह आर्डर कैंसिल होजायेगा, आपको दूसरा आर्डर लगाना पड़ेगा।

  47. Mohammad Javed says:

    सर मेरा सवाल zerodha KIT में BO, CO, AMO क्या होता है

    • Kulsum Khan says:

      यह आर्डर टाइप्स, आप इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करके अपने ऑर्डर्स लगा सकते है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारे सपोर्ट पोर्टल इन आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं: https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/margin-leverage-and-product-and-order-types

  48. Bineet says:

    Q . kya kharida huva Intraday share fresh without exit,bina position me gaye , New sell order- same quantity ko sell kar sakte hai?

    • Kulsum Khan says:

      आपको खरीदने और बेचने ke दो अलग अलग ऑर्डर्स लगाने पड़ेंग.

  49. Khila tolia says:

    Zerodha me avilable balance jyada show kr rha h or withdrawal bal kam kyun show kr rha h.
    Intraday trade me par day 200-350 tak paise automatically mainas ho rhe h plz reply

    • Kulsum Khan says:

      आप हमें यहाँ कॉल कर सकते हैं या फिर इस सपोर्ट पोर्टल आर्टिकल को पढ़ कर टिकट बना सकते हैं: https://support.zerodha.com/category/funds/fund-withdrawal/articles/why-is-my-withdrawal-request-being-rejected

  50. shahid khan says:

    sir zerodha me intraday trading me brokeragekis tarha lagta he matlab hr share pe 20 rs ya fr sirf trade pe 20 rs lagte he please iski koi knowledge nahi me badi prareshan hu ki charges kat kis tarha rahe he

    • Kulsum Khan says:

      आप चार्जेज के लिस्ट को यहाँ पढ़ सकते हैं: https://zerodha.com/charges#tab-equities

  51. Shiv kumar says:

    I want to learn pie platform.

  52. Khan says:

    ज़िरोधा बिना कस्टमर को ईनफोरम किये उसका स्टोक बेच सकता है जो स्टोक लोस में जा रहा हो

    • Kulsum Khan says:

      जी नहीं, कोई भी ब्रोकर बिना कस्टमर को इन्फॉर्म किये उसका शेयर नहीं बेच सकता, लेकिन अगर आपका मार्जिन इशू है या फिर आपका इंट्राडे शेयर आपने स्क्वायर ऑफ नहीं किया है तोह सिस्टम से आपका पोजीशन क्लोज हो सकता है।

  53. Mujahid ali mansoori says:

    सर इस एप से फियुचर ट्रैडिंग कैसे की जाती है

    • Kulsum Khan says:

      इस एप्प से नहीं हो सकता यह सिर्फ एजुकेशनल एप्प hai, आप हमारे वेबसाइट पर जाकर अकाउंट खिल सकते हैं फिर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं, वेबसाइट का लिंक यहाँ पर है।https://zerodha.com/

  54. abhilash says:

    Sir ,

    Please tell about below mention point –

    Variety – RGLR , BO, CO, AMO

    VALIDITY – DAY & IOC

    DISC QTY ?

  55. Sumeet kumar says:

    मैं Rel Capital Share बेचना चाहता हूं, मैंने इसे बेचने के लिए कई अनुरोध किए लेकिन कई बार प्रयास के आदेश को अस्वीकार कर दिया। इसे कैसे बेचना है? Please help me.

    • Kulsum Khan says:

      यह प्रोसेस हमारे सपोर्ट पोर्टल पर लिखित है, कृपया करके इस लिंक को पढ़ें: https://support.zerodha.com/category/account-opening/offline-account-opening/articles/buy-shares-in-zerodha

  56. AMARJEET KUMAR says:

    Dear mam
    Maine 100 share zerodha kharida per waha per pending aa raha hai.us k liye kya karna hoga.mai abhi naya hu samzne thora problam ho raha hai.kuch mujhe guide line kare mam.

    • Kulsum Khan says:

      सपोर्ट के लिए आप हमारे इन आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं या हमें कॉल कर सकते हैं यहाँ पर: https://support.zerodha.com/

  57. super learner says:

    sir kya hum delivery share pe bhi stop loss laga sakte h ? kese?

  58. Srinivas says:

    CNC Mai kab tak share khride ke rakh sakte hai please advise me

    • Kulsum Khan says:

      ट्रेडिंग समय के भीतर कभी ही खरीदे जा सकते हैँ।

  59. Sandeep says:

    Varasity app Hindi mein kab aayega ?

    • Kulsum Khan says:

      उस पर हम अभी काम कर रहे हैं, वह भी जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा।

  60. Vikram says:

    Can we use sell order in GTT as stop loss over longer periods

    • Kulsum Khan says:

      Yes, you can, please visit our support portal article for more information:
      https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/gtt/articles/how-can-i-use-the-gtt-feature

  61. Sanjay says:

    सर मैडम
    जीरोधा में कई प्रकार के आर्डर टाइप हैं जैसे स्टॉप लॉस ऑर्डर ,ब्रैकेट ऑर्डर , कवर ऑर्डर , जीटीटी ऑर्डर , एम ओ ऑर्डर वगैरा l हमें यह जानना है की जीरोधा इस तरह के आर्डर टाइप फैसिलिटी को यूज करने का प्रति आर्डर या वार्षिक रूप में कुछ चार्ज करता है या फ्री है

  62. Om Prakash meena says:

    Very informative topic for beginners…..

  63. Nemi chand jakhar says:

    सर zerodha में OCO का क्या मतलब होता है

    • Kulsum Khan says:

      OCO (ONE कैंसिल द अदर) ट्रिगर, होता है, और जान्ने के लिए हमारे सपोर्ट आर्टीकल्व के इस लिंक को पढ़ें :
      https://support.zerodha.com/category/trading-and-markets/trading-faqs/articles/gtc-orders-on-kite

  64. Tarana Ansari says:

    Sir swing trading Ka process bataiye

    • Kulsum Khan says:

      स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडों को शामिल करना होता है जो एक अनुमानित मूल्य चाल से लाभ के लिए कई महीनों तक कई दिनों तक रहता है। स्विंग ट्रेडिंग रातोंरात और सप्ताहांत के जोखिम के लिए एक व्यापारी को उजागर करती है, जहां कीमत में अंतर हो सकता है और निम्नलिखित सत्र को काफी अलग कीमत पर खोल सकता है।

  65. Amit says:

    What is poa

    • Kulsum Khan says:

      Power of Attorney (POA) is a document that gives us the authorization to debit your shares from your demat account whenever you sell your shares. Please visit this link for more information : https://support.zerodha.com/category/account-opening/online-account-opening/articles/what-is-power-of-attorney-and-why-is-it-needed

  66. DINESH SEN says:

    actually sir i have to put SL order to buy above or sell below CMP for example if Escorts CMP is 579 & i have to put order of sell below 575 then SL order is required to setup.
    CASE-1
    In the SL order i have to put trigger price 575 & price 574
    Now my question is my order get executed or not if market suddenly go to 574 without touching 575 then my order will get execute or not because at trigger price no order is available for buy or sell & directly it goes to 574.
    i have to understand TRIGGER PRICE IN DEEP. I HAVE SEEN ALL THE MATERIAL ON THE INTERNET BUT NO WHERE IS MINOR DETAILS OF TRIGGER PRICE.
    KINDLY EXPLAIN TRIGGER PRICE & PRICE ACTUAL MEANING IN CASE OF SL-ORDER

  67. DINESH SEN says:

    DEAR sir
    plzz tell how to get 100% chance to buy above or sell below CMP

    • Kulsum Khan says:

      Hi Dinesh, to be able to sell above or below or above the CMP you need to track the market movements closely, the snap quote of the stock will help you get an idea of the prices at which a stock is trading.

  68. vk says:

    Very useful information.thank u sir.

  69. Durgesh says:

    Very useful information
    Thanks

  70. MANOJ KUMAR says:

    क्या varsity पर उपलब्ध ये सभी मोड्यूल प्रिंटेड बुक्स के रूप में भी उपलब्ध है? या सिर्फ़ ओनलाइन मोड में ही है?

    • Kulsum Khan says:

      Hi मनोज, सभी मोड्यूल सिर्फ़ ओनलाइन मोड में ही है, हम आपकी प्रतिक्रिया पर ध्यान देंगे धन्यवाद।

  71. Yesh says:

    sir, GIT k through kya hm market close hone k baad bhi order place kr skte h.?

    • Kulsum Khan says:

      हाँ, आप मार्किट क्लोज़ के बाद भी जीटीटी के द्वारा order place कर सकते हैं।

  72. Shashi Kant singh says:

    मेरे द्वारा खरीदे गये शेयर को बेचने पर होल्डीग मे शेयर नही है लिखता है और शेल निरस्त कर देता हैं क्यों ?

    • Kulsum Khan says:

      Hi Shashi, शेयरों को बेचने में सक्षम होने के लिए पीओए जमा करना अनिवार्य है, कृपया जांच लें कि क्या आपका पीओए हमारे साथ अपडेट है।

  73. Jitendra Kumar Yadav says:

    Very nice topic

  74. Gogy singh says:

    Sir I will learn from zerodha varsity
    Tqsm
    God bless u

  75. Bhavesh sharma says:

    Hello sir
    Sir intraday ke liye sabse best market order konsa rahta h ?

  76. Lokesh Muleva says:

    Hello,

    What and How is use this SL- M option on your trading book??

    • Karthik Rangappa says:

      SL-M, lets you exit the loss-making position by placing a market order (therefore a high probability of guaranteed execution).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *