Comment on शेयर ट्रेडिंग में सफलता के लिए क्या ज़रूरी है?

Raj Kumar commented on 29 Jun 2020, 06:44 AM

मैने अनुभव किया है कि जब कभी भी मैं प्रॉफिट बुक करने वाला होता हूँ तभी आपके प्लेटफॉर्म में कोई ना कोई प्रॉब्लम हो जाता है और प्रॉफिट बुक नहीं हो पाता कभी cdsl की तरफ से प्रॉब्लम होता है तो कभी कोई और प्रॉब्लम हो जाता है… कॉल करके भी बता चुका हूँ ….
yes bank का share 18 रुपये का था, खरीदने के लिये ऑर्डर लगाया था मगर ना तो ऑर्डर लगा और amount भी ब्लॉक कर दिया दूसरे दिन amount release हुआ तब कहीं दूसरे दिन 23.75 के rate पर खरीदा …..इतना loss कौन भरेगा??? …घोटाले होने की उम्मीद ज्यादा हो चुकी है… जैसे एक ब्रोकर कर भी चुका है….

View the full comment thread »