Comment on शेयर ट्रेडिंग में सफलता के लिए क्या ज़रूरी है?
महोदय,
आपके द्वारा दिये गए ट्रेडिंग निर्देश मेने ध्यान पूर्वक पढ़ा, मेने भी होल्डिंग के लिये कुछ शेयर्स लिए परन्तु स्टॉप लॉस न लगाने के कारण यह आधे से कम कीमत के हो गए मैं अब यह सोचता हूँ कि यह सभी शेयर्स लम्बे समय के लिए छोड़ देता हूँ क्योंकि कम्पनी (ONGC) बहुत मजबूत है l
मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है आपके द्वारा दिया गया सुझाव हमारी राष्ट्र भाषा मे था इसे समझने में आसानी होती है ।
मैं आशा करता हूँ कि आप समय समय पर ट्रेडिंग टिप्स अपने सभी ग्राहकों को देते रहेंगे ।
सभी जेरोधा टीम को सधन्यवाद🙏